पशु चिकित्सालय सभागार के निर्माण पर खर्च होंगे 58 लाख रूपए, 6 माह के भीतर तैयार होगा ऊना पशु चिकित्सालय में सभागार: सत्ती

by

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने आज पशु पालन विभाग के उपमंडलीय पशु चिकित्सालय ऊना में बनने वाल सभागार का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय सभागार पर लगभग 58 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पशु चिकित्सकों को संयुक्त रूप से बैठकों का आयोजन करने अथवा पशु पालकों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्याशालाएं आयोजित की जाएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सभागार 6 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सत्ती ने कहा कि जखेड़ा में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से पशु औषधालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बसदेहड़ा में 63 लाख रूपये की लागत से तथा संतोषगढ़ में लगभग 62 लाख रूपये की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के बरनोह में क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डंगेहड़ा में मुर्राह प्रजनन फार्म का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी करने का प्रयास कर रही है, ताकि पशु पालन से किसान समृद्ध बन सके।
पहली डोज़ 15 अगस्त से पहले लगवाएं
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों से आहवान किया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क, सेंनिटाइजर व उचित सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें तथा 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी जाएगी।
इससे पूर्व उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, उपाध्यक्ष जिला भाजपा पीएल भारद्वाज सहित अन्य ऊना शहर के विभिन्न वार्डों के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एक राष्ट्र, एक चुनाव’से मजबूत होंगे लोकतांत्रिक मूल्य, जनहित के लिए मिलेगा अधिक समय : जयराम ठाकुर

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास करने के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई : जयराम ठाकुर एक राष्ट्र, एक चुनाव’भारत के स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी एएम नाथ। शिमला :...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग को संवेदनशील स्थानों पर जिला में एम्बुलेन्स तैनात करने के DC आदित्य नेगी ने निर्देश दिए : ताकि दुर्घटना के समय तत्काल सहायता प्रदान की जा सके

शिमला, 22 सितम्बर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की आध्यक्षता में आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई । इस अवसर पर उन्होंने बैठक में जिला में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में कुल 4 नामांकन, अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

हमीरपुर 21 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 3 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। सबसे पहले, प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जे.पी.नड्डा से भेंट : राज्य के विकास एवं उन्नति में उनसे सहयोग का किया आग्रह

नई दिल्ली :  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की।  इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर...
Translate »
error: Content is protected !!