पहलवान विनेश फोगाट को अब एक खास ‘स्वर्ण पदक’ से किया जाएगा सम्मानित

by

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के कारण फाइनल में नहीं खेल पाई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अब एक खास ‘स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। खाप पंचायतों ने विनेश के अदम्य साहस और प्रदर्शन को सम्मानित करने का फैसला किया है। इस दौरान विनेश को एक विशेष स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जिसकी कीमत करीब 7.3 लाख रुपए आंकी गई है। ओलंपिक के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

साजिश का आरोप, विनेश को मिलेगा ओलंपिक जैसा स्वर्ण पदक सांगवान खाप के अध्यक्ष सोमवीर सांगवान ने बताया कि विनेश को वही सम्मान दिया जाएगा जो एक ओलंपिक चैंपियन को मिलता है। इस स्वर्ण पदक का वजन 100 ग्राम तक हो सकता है। सांगवान ने कहा, “विनेश के खिलाफ साजिश रची गई थी, लेकिन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर करोड़ों दिल जीते। इसलिए हर देशवासी उन्हें गोल्ड मेडल से भी बढ़कर सम्मान देना चाहता है।”

गोल्ड मेडल का विवरण :
कुल वजन: 529 ग्राम चांदी: 505 ग्राम लोहा: 18 ग्राम शुद्ध सोना: 6 ग्राम सम्मान समारोह 25 अगस्त को सम्मान समारोह विनेश फोगाट के गांव बलाली (हरियाणा) में 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा और आसपास के कई राज्यों की खाप पंचायतें शामिल होंगी।

खेल पंचाट की रिपोर्ट : खेल पंचाट ने पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश फोगाट के मामले पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विनेश का दूसरी बार वजन मापने पर वह निर्धारित सीमा (50 किग्रा) से अधिक था। नियमों के अनुसार, वजन अधिक पाए जाने पर खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी सीएम ने सुलह विस क्षेत्र की घराना, बच्छबाई तथा परमारनगर में लिया नुक्सान का जायजा : राज्य सरकार हर प्रभावित तक मदद पहुंचाना कर रही सुनिश्चित: डिप्टी सीएम

पेयजल योजना चौकी-जौना-क्यारवां तथा पुढ़वा का भी किया निरीक्षण धर्मशाला, 28 अगस्त। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में इस मॉनसून में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन राज्य सरकार हर प्रभावित तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टीजीटी भर्ती हेतु रोजगार कार्यालयों में 8 नवम्बर से पूर्व करें पंजीकरण

धर्मशाला, 4 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा टेट पास टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा जेबीटी की बैचवाइज आधार पर रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। उन्होंने पात्र...
article-image
पंजाब

गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने के विरोध में सी. पी. आई. एम. 30 जून को करेगी धरना प्रदर्शन : गुरनेक भजल।

गढ़शंकर : सीपीआईएम के जिला महासचिव व राज्य सचिव गुरनेक सिंह भजल व महिंदर कुमार बद्दोआन जिला सचिव ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बगैर किसी जांच...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिमला के 05 मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ड्राफ्ट मतदाता सूची से सम्बंधित दावे और आक्षेप प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर – जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला 19 नवंबर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज उपमंडल...
Translate »
error: Content is protected !!