पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय साहित्य समारोह आयोजित : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से साहित्यकारों ने लिया हिस्सा

by

पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम का राष्ट्रभक्ति साहित्य और स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान : मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा :  पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के उपलक्ष्य पर आज हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के तत्वावधान में चंबा के प्रसिद्ध विरासत केंद्र-भूरी सिंह संग्रहालय के सभागार में राज्य स्तरीय साहित्य समारोह का आयोजन किया गया।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल साहित्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पहाड़ी गांधी बाबा काशी राम के पौत्र रवि शर्मा, विनोद शर्मा और विजय शर्मा तथा प्रपौत्र विशाल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा व प्रशांत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में प्रथम सत्र की अध्यक्षता पद्मश्री विजय चम्बयाल ने की, जबकि द्वितीय सत्र का आयोजन साहित्यकार डॉ. मस्तराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
मुख्य अतिथि मुकेश रेपसवाल ने अपने संबोधन में पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम के राष्ट्रभक्ति साहित्य और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे नायकों की विचारधारा को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का देश के प्रति बलिदान और संघर्षों को आम जनमानस तक तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है।


उन्होंने पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय साहित्य समारोह का चंबा ज़िला में आयोजन करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी साहित्यकारों का यहां पधारने पर आभार व्यक्त किया।
इससे पहले उपायुक्त ने पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ किया ।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री विजय चम्बयाल ने अपने सम्बोधन में पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम की प्रतिभा एवं राष्ट्र भक्ति- पहाड़ी साहित्य में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए उनके व्यक्तित्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं का ज़िक्र किया।
द्वितीय सत्र में पूर्व सहायक आयुक्त चंबा एवं साहित्यकार पीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
साहित्यकार डॉ. मस्तराम शर्मा ने द्वितीय सत्र में निर्धारित बहुभाषी कवि सम्मेलन में सामाजिक सरोकार, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं साहित्य में विशेष योगदान के लिए पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम को याद किया ।
समारोह में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शंकर वसिष्ठ ने राष्ट्रभक्त साहित्यकार- पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम एवं रमेश चंद्र मस्ताना ने ‘आज़ादिया दी क्रांति दे कबीर-पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम’ विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस दौरान चंबा के युवा साहित्यकार युद्धवीर टंडन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।
समारोह में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए साहित्यकारों ने भाग लिया तथा पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम के व्यक्तित्व एवं साहित्य पर केंद्रित काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम में सहायक सचिव हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी डॉ. श्यामा वर्मा ने स्वागत संबोधन रखा।
ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का धन्यवाद किया ।
अकादमी द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगाई गई।
डॉ. प्रेमलाल गौतम, रमेश जसरोटिया, अनंत आलोक, नरेंद्र चौहान, रतनलाल निर्झर, कुमारी तेनजिंन छिमें, कार्तिक शर्मा, केहर सिंह मित्र, प्रतिभा शर्मा, अशोक दर्द, राकेश ठाकुर, भूपेंद्र जसरोटिया, जगजीत आजाद, सुभाष साहिल, बलदेव मोहन खोसला, खेमराज खन्ना, केवल सिंह भारती, डॉ.प्रशांत रमण रवि, कश्मीर सिंह, रणजोध सिंह, शरत कुमार शर्मा, रमेश जसरोटिया, रोशन जसवाल, राम लाल पाठक, लेख राज चौहान, केहर सिंह भूम्पली, अजय यादव, मोनिका उपासना पुष्प, रेखा गक्खड़, शिवानी, रामानंद इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी एसपी पहुंचे समेज, बाढ़ प्रभावितों के साथ की बैठक

शिमला, 17 अगस्त – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप एवं पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने आज रामपुर क्षेत्र के समेज गांव पहुँच कर बाढ़ प्रभावितों के साथ बैठक की । इस अवसर पर...
article-image
पंजाब

Aditya Sharma Appointed as Block

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.7 :  The Aam Aadmi Party (AAP) recently appointed representatives for various constituencies across Punjab and designated in-charges as part of its anti-drug campaign. Continuing this initiative, the party’s Member of Parliament from...
article-image
पंजाब

सरकारी कैटल पाउंड को सही तरीके से चलाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर के साथ कैटल पाउंड का दौरा कर लिया व्यवस्था का जायजा होशियारपुर, 28 दिसंबर: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व समाज सेवी सेठ...
article-image
Uncategorized , पंजाब

जरनैल सिंह वाहिद ग्रिफ्तार : विजिलैंस टीम ने फगवाड़ा में उनके घर पर रेड की, पत्नी और बेटे को साथ भी ले गए विजिलैंस टीम

चंडीगढ़,30 सितंबर: पंजाब विजिलेंस टीम ने फगवाड़ा के होशियारपुर रोड स्थित जरनैल सिंह वाहिद के आवास पर छापेमारी की और इस मौके पर विजिलेंस टीम जरनैल सिंह वाहिद, उनकी पत्नी और उनके बेटे संदीप...
Translate »
error: Content is protected !!