घटना रविवार देर शाम तकरीबन 8:00 बजे की बताई जा रही
एएम नाथ। पांगी (चम्बा) : जिला चंबा के उपमंडल पांगी के ग्राम पंचायत धरवास में रविवार क़ो भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई है। घटना रविवार देर शाम तकरीबन 8:00 बजे की बताई जा रही है। जब रमेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह के घर में अचानक तंदूर की नाली में आग सुलगने लगी तो घर के सदस्यों ने बाहर भागकर चिलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग ने लकड़ी से बने मकान क़ो अपनी चपेट में ले लिया।
मृतक बुजुर्ग की पहचान 95 वर्षीय शिवलाल पुत्र परम चंद निवासी धरवास तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। वही आग पर काबू पाते समय झूलसे व्यक्ति की पहचान रमेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी धरवास के रूप में हुई है।
आग पर काबू पाते समय झुलसे व्यक्ति क़ो उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस थाना पांगी प्रभारी जोगिंदर सिंह जरियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लेकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया है।