पांगी में बर्फ का कहर, पल भर में मलबे में तब्दील हुआ दो मंजिला मकान

by

एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का जनजातीय क्षेत्र पांगी इन दिनों कुदरत के कड़े इम्तिहान से गुजर रहा है। बीते दिन हुई भारी बर्फबारी ने जहाँ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं अब इससे नुकसान की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत किलाड़ के थमोह गाँव का है, जहाँ बर्फ के भारी वजन के कारण एक व्यक्ति का दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना बीते दिन देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप पुत्र मोहन लाल जो कि करोहती निवासी का पुराना मकान भारी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के चलते इस दो मंजिला मकान की दीवारें और छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं। राहत की बात यह है कि पीड़ित परिवार अब अपने नए घर में रहता है और पुराना मकान खाली पड़ा था, जिससे किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। पंचायत प्रधान ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम पांगी अमनदीप ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि घटना की खबर मिलते ही इलाके के पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि पूरे नुकसान का सही-सही आकलन किया जाए ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी नियमों के तहत उचित मुआवजा मिल सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने और जर्जर मकानों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि बर्फबारी का खतरा अभी टला नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैंसर मरीजों के बढ़ रहे आंकड़े , हिमाचल में भी डराने लगे : हर 225 में से एक पीड़ित – विशेषज्ञ क्या बता रहे वजह

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में कैंसर मरीजों को लेकर डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में 32 हजार से ज्यादा कैंसर रोगी हैं। आबादी के लिहाज से देखें तो हर ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती ने 91.53 लाख रूपये से बसोली में बनने वाले पीएचसी भवन का किया भूमि पूजन, पीएचसी बसोली बनने से लगभग 10 हजार लोग होंगे लाभान्वित: सत्ती

ऊना 6 अप्रैल: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बसोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वास्थ विभाग को जनजातीय क्षेत्र में 17 जून से पहले स्वीकृत पदों में से 50 फ़ीसदी पद भरने के निर्देश

माननीय हाईकोर्ट ने जनजातीय क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रख लिया कड़ा संज्ञान : डॉ. जनक राज एएम नाथ। चम्बा : भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि बुधवार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेफ जोन में चल रहे अनुराग ठाकुर के लिए मुकेश बन सकते हैं खतरा : लोकसभा सीट हमीरपुर से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस हाईकमान बना सकती है उम्मीदवार

सतलुज ब्यास टाइमस द्वारा जमीनी हकीकत से जुडी खबर छापे जाने के बाद रिव्यू कर रही कांग्रेस एएम नाथ। हमीरपुर :   हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस हाईकमान डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री...
Translate »
error: Content is protected !!