गढ़शंकर । डा. बीआर अंबेदकर सरकारी अैंलीमेंटरी स्मार्ट स्कूल बीनेवाल की पांचवी कक्षा की छात्रा तरीशा पुत्री राकेश कुमार निवासी बीनेवाल ने जवाहर नवोदया विद्यालय प्रवेश परिक्षा 2024-2025 पास कर अपने माता पिता, स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। नवोदया विद्यालय प्रवेश परिक्षा 2024-2025 पास करने पर तरीशा को डा. बीआर अंबेदकर सरकारी अैंलीमेंटरी स्मार्ट स्कूल बीनेवाल के वार्षिक इ्रनाम वितरण समागम में सरपंच बलविंदर सिंह, ब्लाक नोडल अफसर गढ़शंकर-2 जसवीर सिंह, सैंटर हैड टीचर बीनेवाल बहादर सिंह दुारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस समय स्कूल के मुख्याध्यापक राकेश कुमार, कक्षा इंचार्ज नैंनसी राणा ने छात्राा तरीशा के पढ़ाई के प्रति सर्मपण की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सरपंच बलविंदर सिंह, ब्लाक नोडल अफसर गढ़शंकर-2 जसवीर सिंह व अन्य तरीशा को सम्मानित करते हुए।