एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में लगातार पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी होने का अनुमान है। 25 व 27 जनवरी को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक नवीनतम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। 25 जनवरी से 29 जनवरी तक राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उधर, राज्य में ठंड जारी है। माइनस तापमान के सात स्थान हैं। धर्मशाला और शिमला में भी कमी आई है। आज शिमला की राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली हुई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान : शिमला में न्यूनतम तापमान 2.4, संदरनगर -0.6, भुंतर 0.4, कल्पा -3.4, धर्मशाला 4.4, ऊना 2.6, नाहन 4.9, पालमपुर 2.5, सोलन -0.2, मनाली -0.7, कांगड़ा 2.8, मंडी 0.2, बिलासपुर 2.0, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुफरी 0.1, कुकुमसेरी -8.1, नारकंडा -1.3, भरमौर 1.5, रिकांगपिओ 0.1, सेऊबाग 0.0, धौलाकुआं 5.7, बरठीं 2.2, समदो -3.7, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 0.5 और देहरागोपीपुर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।