पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग मेला संपन्न : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया रहे समापन समारोह के मुख्यातिथि

by
एएम नाथ।  मंडी  :  पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग मेला शनिवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया रहे। उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर इनकी धर्म पत्नी शिखा शर्मा भी उनके साथ मौजूद रही।
                     मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि देव संस्कृति से जुड़े हुए मेले हमारंे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है। प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना और उन्हें राज्य की देव संस्कृति से जोड़ना भी हम सभी का सामूहिक दायित्व है। सामूहिक प्रयासों से ही हम इसमें सफल हो सकते है।
उन्होंने कहा किसी भी कार्य को करने के लिए उस कार्य के प्रति मन में भावना होनी चाहिए, तभी हम उसे सफलता पूर्वक पूर्ण कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मेला है और हम सभी देवी-देवताओं को मानते है। यह ऐसी शक्तियां होती है जो हमसे किसी भी कार्य को करवा देती है। लेकिन उस कार्य के प्रति हमारे मन से सच्ची भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें बहुत कुछ सिखाते भी है और सीखने वाली चीजों को हम सभी को सीखना भी चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते है।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले मेले प्रदेश की देव संस्कृति पर आधारित है जो लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य भी करती है। प्राचीन समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने और युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के लिए मेला संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़ कर मनाया जाना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित लोगों को मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाली एक जून को हम सभी को मतदान में अवश्य भाग लेना है और सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग राजकुमार ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर डीएसपी करसोग आईपीएस अधिकारी तिरूमलराजू एसडी वर्मा, तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, खंड विकास अधिकारी चुराग स्पर्श शर्मा, खंड विकास अधिकारी करसोग वैशाली शर्मा, मूल माहूंनाग मंदिर समिति के प्रधान संत राम, महासचिव ईश्वर दास, देवता के गुर काहन चंद शर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत कथेट की प्रधान निलंबित : DC मुकेश रेपसवाल ने जारी किए निलंबन संबंधी आदेश

एएम नाथ। चम्बा  :   उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत कथेट की प्रधान मधुबाला को ग्रामसभा की बैठकों में बिना सूचित किए अनुपस्थित रहने तथा पंचायत के सामान्य कामकाज व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वच्छ गांव हरा भरा गांव के तहत एक दिवसीय मैहतपुर में कार्यक्रम आयोजित

ऊना, 26 फरवरी: नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र  मैहतपुर के परिसर में स्वच्छ गांव हरा भरा गांव के अंतर्गत आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला के भोरंज में 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

भोरंज : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बनी 163 के क़रीब दवाइयों के सैंपल फेल : पीजीआई चंडीगढ़ में अक्टूबर माह में 5 मरीज़ों की हुई थी मौत

नालागढ़ : 2022 के 11 महीनों में हिमाचल में बनी 163 के क़रीब दवाइयों के सैंपल फेल हो चुके हैं। दवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ड्रग विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद...
Translate »
error: Content is protected !!