पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर गांव मैरा के खेतों में मृत मिले, विभाग के अधिकारियों ने पांचों मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

by

जिसने सूचित किया उसी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कर्मचारी ने दी धमकी , अधिकारियों ने कहा किसी कर्मचारी ने नहीं दी धमकी
गढ़शंकर : गांव मैरा के खेतों में पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले। मृत मोरो में से पंखो, गर्दन और सिर को छोड़ कर शरीर का बाकी हिस्सा शिकारी निकाल कर ले जा चुके थे। विभाग के अधिकारियों ने पांचों मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।  उधर सुचना वाले ने वाइल्ड लाइफ कर्मचारी पर  सूचना देने वाले आरोप लगाया है कि मुझे धमकी दी गई कि जिसके खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जायेगा।
गांव मैरा के धार्मिक स्थल का प्रमुख हरमेश लाल आपने खेतों में गया तो वहां पर खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पड़े देखे और विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। जिस पर मौके पर  वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह आपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मृत राष्ट्रीय पक्षी अपने कब्जे में लिए। इस दौरान हरमेश लाल ने बताया कि कल खेतों के गया तो दो मोर मृत पडे थे और विभाग को सूचित किया लेकिन कोई नहीं आया। आज फिर में सुबह खेतों के गया तो पांच मोरे मृत पड़े थे और आज दोबारा सूचित किया तो वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जब हमने उन्हें करवाई करने को कहा तो एक कर्मचारी ने कहा जिसके खेत में मृत पक्षी मिले। उसके खिलाफ मामला  दर्ज कर दिया जायेगा। हरमेश लाल ने कहा अगर हमने गलत काम किया होता तो विभाग के अधिकारियों को सूचित क्यों करना था।  उन्हीनों कहा विभाग के अधिकारियों को लापरवाही वाला रवैया छोड़ कर राष्ट्रीय पक्षी को मरने वालो को पकड़ना चाहिए।  यह झूठे मामले दर्ज करने की बाते कर लोगों को डराने धमकाने का काम बंद करना चाहिए। उन्हीनों ने बताया कि निकट एक गैरकानूनी तरीके से तम्बू लगाकर गैरकानूनी तरीके से दवाईयां बेचने वाले ही यह काम करते है। हमने पहले भी कई बार उन्हें कहा था कि कुछ भी करे लेकिन राष्ट्रीय पक्षी मोर को ना मारे।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के लिए डाले जाते दाने : खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के लिएमोर को शिकारियों द्वारा आपने जाल में फ़साने के लिए  मक्की के दाने डाले हुए थे और झाड़ियों में कई जगह शिकंजा (फंदी) लगाया हुआ था। मक्की के दाने खाने आने पर मोर उसमें फंस जाते थे। कई जगह मोरों के पंख पड़े खेतों में दिखाई दे रहे थे। जिससे साफ़ हे मोर को मरने के बाद पहले भी पंख उतार कर अंदर का हिस्सा शिकारी लेकर चले जाते होंगे।
वाइल्ड लाइफ के रेंज अफसर राजपाल सिंह  : पांच ही मोर मृत वहां पड़े मिले और उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक दो दिन में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि किसी कर्मचारी ने किसी को धमकी नहीं दी और न ही किसी के खिलाफ गलत मामला दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगर राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने की रिपोर्ट आई तो मारने वाले का पता कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। किसी के कहने पर किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि और सहायक कार्यों पर आधारित संगोष्ठी एवं उन्नत किसान, सफल किसान सम्मान समारोह : उन्नत कृषि किसानों की बेहतर आर्थिकी का आधार – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक कृषि के साथ-साथ उन्नत कृषि ही किसानों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिलाओं को 1500 रुपए देने , 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर निर्णय हो सकता : कैबिनेट मीटिंग 16 फरवरी को बुलाई

शिमला : हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग 16 फरवरी को बुलाई गई है। इसके लिए सभी विभागों को अपना-अपना एजेंडा तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है। कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 1500...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में आरटीआई अपील की वर्चुअल माध्यम से सुनवाई की होगी व्यवस्था – राज्य सूचना आयुक्त डॉ. एस.एस. गुलेरिया

मंडी, 25 नवंबर। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई एक्ट) 2005 के तहत हिमाचल में आरटीआई अपील की वर्चुअल माध्यम से सुनवाई की व्यवस्था होगी। संभवतः...
article-image
पंजाब

थाना व एएसपी कार्यलय के वीच चोरों ने दुकान में सेंध लगा कर 50 हजार रुपये व हजारों का सामान चोरी किया

गढ़शंकर में पुलिस प्रशासन की ढीली पकड़। गढ़शंकर – कोरोना सक्रमण के कारण यहां दुकानदारों का धंधा मंदा चल रहा है वही गढ़शंकर इलाके में समाजविरोधी तत्वों के हौंसले बुलंद हैं वह वारदात को...
Translate »
error: Content is protected !!