पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान की मौत : अभी तक पत्नी-बच्चों को खबर नहीं

by
जयपुर  : राजस्थान में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए।
शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद पूरे इलाके में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।
नए घर में शिफ्ट होने से पहले आ गई मौत
बता दें कि दुख इस बात की ओर है कि जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी ने हाल ही में अपने गांव में एक नया मकान बनवाया था, अपने घर और परिवार के लिए एक उज्जवल भविष्य की आशा रखते थे। वह नए घर में शिफ्ट होने की तैयारियां कर रहे थे। लेकिन इनके शहादत की खबर से ना केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे समुदाय में सदमा फैल गया है।
एयरफोर्स के मेडिकल विंग में सेवाएं दे रहे थे
शहीद सुरेंद्र कुमार, जो 14 वर्षों से एयरफोर्स के मेडिकल विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए। उन्हें 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर कार्यरत देखा जाता था। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा उनके जीजा जयप्रकाश को शहीद होने की सूचना दी गई थी। यह सूचना अभी तक शहीद की मां और पत्नी तक पहुंचाई नहीं जा सकी है, जिससे उनके परिवार पर अनगिनत दुख का साया मंडरा गया है।
सुरेंद्र कुमार देशभक्ति और मित्रता के प्रतीक थे
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार देशभक्ति और मित्रता के प्रतीक थे। उनके चाचा सुभाष योगा ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे और फौजी जीवन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक थी। गृह प्रवेश के बाद नए मकान में अपने परिवार के साथ उनका जीवन एक नई शुरुआत होने वाला था, लेकिन कुदरत ने ऐसा समय चुन लिया जब उनका परिवार ही सबकुछ खो बैठे।
5 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी किसको कहेंगे पापा
शहीद के पीछे पत्नी सीमा और दो नन्हे शिशु हैं – एक 5 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी, जिनकी हृदयविदारक विदाई से पूरा गांव शोक में डूब गया है। उनके पिता, जो सेवानिवृत्त सीआरपीएफ अधिकारी थे, पहले ही इस दुनिया से विदा हो चुके हैं। अब शहीद सुरेंद्र की अंतिम यात्रा कब उनके गांव लायी जाएगी, इस संबंध में भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
झुंझुनूं के कलेक्टर ने परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान
इस दुखद घड़ी में प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने शहीद के परिवार से मिलने का कार्यक्रम तय किया है, ताकि उन्हें आवश्यक सांत्वना और सहायता प्रदान की जा सके। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने कहा कि सरकार की सहायता पैकेज की जानकारी भी परिवार तक जल्द पहुंचाई जाएगी। ऐसे में पूरे झुंझुनूं में शहीद के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना नई ऊर्जा प्रदान कर रही है, जबकि वीर जवान की यादें हमेशा अमिट रहेंगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला परिषद सोलन की कैन्टीन के लिए संविदाएं आमंत्रित

सोलन : ज़िला परिषद सोलन के प्रागंण में बनी कैन्टीन को एक वर्ष की अवधि के लिए किराए पर देने के लिए संविदाएं आमंत्रित की गई है। यह जानकारी ज़िला परिषद सोलन के सचिव...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

स्पीकर कुलदीप पठानिया ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर , आशीष शर्मा व हरदीप बाबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री, नेता...
article-image
पंजाब

पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट : 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की नहीं रहेगी मोहताज

लुधियाना :   लुधियाना की 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की मोहताज नहीं रहेगी। मोहाली के एक अस्पताल में ब्रेन डैड घोषित लेह की 56 वर्षीय महिला...
article-image
पंजाब

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिएमोजोवाल में मॉक ड्रिल संपन्न : लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी – एसडीएम सचिन पाठक

नंगल 23 जुलाई (तिरलोचन सिंह ): प्रशासन ने मोजोवाल में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक अभ्यास कराया। जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों की जान-माल की सुरक्षा कैसे की...
Translate »
error: Content is protected !!