पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान की मौत : अभी तक पत्नी-बच्चों को खबर नहीं

by
जयपुर  : राजस्थान में झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए।
शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद पूरे इलाके में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।
नए घर में शिफ्ट होने से पहले आ गई मौत
बता दें कि दुख इस बात की ओर है कि जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी ने हाल ही में अपने गांव में एक नया मकान बनवाया था, अपने घर और परिवार के लिए एक उज्जवल भविष्य की आशा रखते थे। वह नए घर में शिफ्ट होने की तैयारियां कर रहे थे। लेकिन इनके शहादत की खबर से ना केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे समुदाय में सदमा फैल गया है।
एयरफोर्स के मेडिकल विंग में सेवाएं दे रहे थे
शहीद सुरेंद्र कुमार, जो 14 वर्षों से एयरफोर्स के मेडिकल विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के दौरान मार गए। उन्हें 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर कार्यरत देखा जाता था। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा उनके जीजा जयप्रकाश को शहीद होने की सूचना दी गई थी। यह सूचना अभी तक शहीद की मां और पत्नी तक पहुंचाई नहीं जा सकी है, जिससे उनके परिवार पर अनगिनत दुख का साया मंडरा गया है।
सुरेंद्र कुमार देशभक्ति और मित्रता के प्रतीक थे
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार देशभक्ति और मित्रता के प्रतीक थे। उनके चाचा सुभाष योगा ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे और फौजी जीवन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक थी। गृह प्रवेश के बाद नए मकान में अपने परिवार के साथ उनका जीवन एक नई शुरुआत होने वाला था, लेकिन कुदरत ने ऐसा समय चुन लिया जब उनका परिवार ही सबकुछ खो बैठे।
5 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी किसको कहेंगे पापा
शहीद के पीछे पत्नी सीमा और दो नन्हे शिशु हैं – एक 5 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी, जिनकी हृदयविदारक विदाई से पूरा गांव शोक में डूब गया है। उनके पिता, जो सेवानिवृत्त सीआरपीएफ अधिकारी थे, पहले ही इस दुनिया से विदा हो चुके हैं। अब शहीद सुरेंद्र की अंतिम यात्रा कब उनके गांव लायी जाएगी, इस संबंध में भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
झुंझुनूं के कलेक्टर ने परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान
इस दुखद घड़ी में प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने शहीद के परिवार से मिलने का कार्यक्रम तय किया है, ताकि उन्हें आवश्यक सांत्वना और सहायता प्रदान की जा सके। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने कहा कि सरकार की सहायता पैकेज की जानकारी भी परिवार तक जल्द पहुंचाई जाएगी। ऐसे में पूरे झुंझुनूं में शहीद के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना नई ऊर्जा प्रदान कर रही है, जबकि वीर जवान की यादें हमेशा अमिट रहेंगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC तथा SSP मण्डी के कार्यालयों का देई कार्यक्रम के तहत छात्राओं को एक्सपोजर विजिट करवाया :

मंडी 7 दिसंबर: बाल विकास परियोजना अधिकारी,सदर, मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना सदर मंडी के पर्यवेक्षक वृत्त टारना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी की बारहवीं कक्षा की कला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल दिवस ” पांगी के किलाड़ में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम, मंत्रियों की लगी जिलावार “ड्यूटी”

एएम नाथ। शिमला ; 15 अप्रैल को “हिमाचल दिवस ” का राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंबा जिला में पांगी के किलाड़ में होगा। जहाँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मे...
article-image
पंजाब

लोक निर्माण मंत्री ने 9.50 करोड़ रुपए की लागत से दसूहा-कमाही देवी सडक़ का निर्माण कार्य शुरु करवाया : प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

 26 सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा 20.23 किलोमीटर लंबी इस रोड का निर्माण कार्य होशियारपुर/दसूहा, 06 फरवरी: लोक निर्माण मंत्री व बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों...
article-image
पंजाब

कैप्टन भाजपा में होंगे शामिल : कैप्टेन का यह शो फीका रहेगा या शानदार ,चर्चायों का बाज़ार गर्म

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को भाजपा में शामिल होंगे। उनके करीबी पंजाब केआधा दर्जन पूर्व मंत्रियो व विधायकों सहित मौजूदा व पूर्व मेयरौ की भाजपा में शमिल...
Translate »
error: Content is protected !!