नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के चंद घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से चौंकाने वाली खबरें सामने आईं। जम्मू के उधमपुर जिले में एक बार फिर ड्रोन हमला किया गया, वहीं श्रीनगर में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया और सायरन बजाए गए।
सिर्फ श्रीनगर ही नहीं, बारामूला और बडगाम में भी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। हालात इतने गंभीर हो गए कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी इनकमिंग एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया और जिले भर में इमरजेंसी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
इस हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर भर में धमाके सुने गए।” सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जिस दिन पाकिस्तान-भारत के बीच सीजफायर की बात हुई उसी दिन पाकिस्तान की ओर से समझौते का उल्लंघन कर दिया गया।