चंडीगढ़। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने पंजाब के जालंधर, अमृतसर और पठानकोट में हमला कर दिया है। जालंधर, चंडीगढ़ और पठानकोट में पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया है।
जालंधर के सूरानस्सी इलाके में एक ड्रोन मार गिराने की सूचना है। रात करीब नौ बजे दो से तीन धमाकों की आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन को हवा में भी मार गिराया गया है। तरनतारन में अचानक ब्लैक आउट के आदेश जारी होते ही 9 बजे बिजली सेवा ठप हो गई। कपूरथला और मोगा में भी ब्लैक आउट हो गया है। फरीदकोट में भी लाइटें बंद कर दी गई हैं।