पादरी से 2 लाख लेकर सिख परिवार बना ईसाई : लोगों में भड़का आक्रोश

by
फिरोजपुर। जिला फिरोजपुर के गांव इच्छेवाला में मतांतरण कर ईसाई बने एक परिवार ने बेअदबी करते हुए शुक्रवार को श्री गुटका साहिब व अन्य धार्मिक ग्रंथ और चित्र एक बोरी में भरकर गांव में कूड़े के ढेर पर फेंक दिए।
सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों ने धार्मिक ग्रंथों को कूड़े में पड़े देखा तो आक्रोश फैल गया। बोरी में से एक परिवार का फोटो भी निकला।
सिख धर्म छोड़ने के लिए दिए थे 2 लाख
आक्रोशित लोग उस परिवार के घर जा पहुंचे। परिवार ने माना कि वे सिख धर्म छोड़कर मतांतरण कर ईसाई बन गए हैं। परिवार ने यह भी बताया कि पादरी ने उन्हें दो लाख रुपये की सहायता दी थी। परिवार ने बताया कि घर में हमेशा पैसों की तंगी के चलते कलह रहती थी, जिस कारण उन्होंने यह राशि लेकर धर्म परिवर्तन कर लिया है।
कचरे में फेंक दिए थे देवी-देवताओं के चित्र
पादरी के कहने पर ही उन्होंने सभी धार्मिक ग्रंथों व देवी-देवताओं के चित्र घर से बाहर निकालकर कचरे में फेंके हैं। इससे सिख संगठन के लोगों का आक्रोश और भड़क गया।
वे परिवार के मुखिया से हाथापाई करने पर उतारू हो गए, पर परिवार के मुखिया के सामने उसकी पत्नी व बेटियां खड़ी हो गईं। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को देखते हुए परिवार के मुखिया को तत्काल अपने साथ ले गई।
एफआईआर में अभी पादरी का नाम नहीं
डीएसपी डीएसपी सिटी सुखबिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के मुखिया धरमिंदर सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, परंतु दर्ज एफआईआर में अभी पादरी का नाम शामिल नहीं किया गया है।
सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्य थाने के बाहर जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आरोपित को किसी अन्य स्थान पर छोड़ दिया। गांव में तनाव को देखते हुए परिवार के दूसरे सदस्यों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सत्कार कमेटी की चेतावनी
गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के मुखिया लखबीर सिंह महालम ने पुलिस को चेतावनी दी कि पुलिस अकेले धरमिंदर सिंह पर पर्चा देकर मामला खत्म न करे, पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज हो, क्योंकि सभी ने धर्म परिवर्तन किया है।
साथ ही जिस पादरी ने परिवार को मतांतरण करने के साथ ही श्री गुटका साहिब, सिख व अन्य धर्म के ग्रंथों की बेअदबी करने के लिए उकसाया है, उसका नाम भी एफआईआर में शामिल किया जाए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी बिलासपुर ने होनहार किक बाॅक्सिंग अखिल कुमार खिलाड़ी को दी आर्थिक सहायता : अखिल कुमार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार जीत चुके मेडल

रोहित भदसाली।  बिलासपुर 11 सितम्बर :  उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जिला बिलासपुर कंदरौर के गांव निचली भटेड़ से सम्बंध रखने वाले नौजवान किक बाॅक्सिंग खिलाड़ी अखिल कुमार ठाकुर को कंबोडिया में होने...
article-image
पंजाब , समाचार

यंग फुटबॉल क्लब माहिलपुर ने 22वें राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की क्लब वर्ग के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर किया ट्रॉफी पर किया कब्जा

गांव वर्ग  के फाइनल में धमाई ने जीत हासिल की तथा कॉलेज वर्ग में खालसा कॉलेज माहिलपुर ने की जीत हासिल गढ़शंकर- ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की ओर से खालसा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

काग्रेस ने कर दिया बड़ा एलान : CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से कांग्रेस टिकट पर लड़ेगी चुनाव

एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस पार्टी ने कांगडा जिला के देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट देकर एक नई सियासत को जन्म दे दिया है। कल तक जहाँ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता – मुकेश अग्निहोत्री

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि रोहित भदसाली ।शिमला, 16 अगस्त – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल...
Translate »
error: Content is protected !!