ऊना : ऊना विधानसभा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान जरनैल सनोली ने कहा एक महीने पहले एनजीटी की टीम ने एक फैक्ट्री में जाचं की थी। स्थानीय लोगों को पानी के सैम्पलों की ना तो पुरानी रिपोर्ट का कुछ पता चला न जो गत दिनों पहले की रिपोर्ट का कुछ पता चला। उन्हींनो ने कहा कि नलुकुप 19 मलुकपुर सिचांई योजना से जो फसल खराब हुई । वहाँ पर किसानों ने उस नलुकुप से पानी लाना वदं कर दिया । अब वह नलुकुप सफेद हाथी साबित हो रहा है। लोगों और किसानों में रोष है की जाचं पिछले 10 सालो से इसी तरह कछुआ चाल चल रही है। पिछले काफी समय से जब भी सघंर्ष होता तो कार्यवाही कागजो में होती है और कगजो में दब जाती है। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब प्रधान जरनैल सनोली ने सभी लिये गये पानी के सैम्पल की रिपोर्ट को प्रशासन व जलशक्ति विभाग से गांववासियों के समक्ष सार्वजनिक करने की मांग की
पानी की सेम्पलिगं की रिपोर्ट में देरी क्यों: जरनैल सनोली
Jun 28, 2022