गढ़शंकर: गांव शाहपुर के कामरेड जसवंत सिंह पटवारी के कल निधन होने के बाद आज उनके पुत्र सरबजीत सिंह व अन्य परिवारिक सदस्यों ने जसवंत सिंह का पार्थिव शरीर रोटरी आई बैंक व कारनियल ट्रांसप्लांट सुसायिटी होशियारपुर को सौंपा तो सुसायिटी ने अपनी कार्रवाई के बाद के बाद जासवंत सिंह का पार्थिव शरीर सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर को सर्पुद करने के लिए भेज दिया। उल्लेखनीय है कि जसवंत सिंह पटवारी नौ वर्ष पहले ही मरणोपरांत अपना शरीर दान करने के लिए कागजी कार्रवाई कर चुके थे तो उनकी इच्छा के मुताविक उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका पार्थिव शरीर दान कर दिया।
इस दौरान सुसायिटी की और से चैयरमेन जेवी बहल, वाईस चैयरमेन डा. तरसेम सिंह, संजीव अरोड़ा, जसवीर सिंह मौजूद थे। सिवल अस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डा. रामन कुमार ने पार्थिव शरीर दान करने के लिए परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इस परिवार से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वाईस चैयरमेन डा. तरसेम सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह पटवारी ने 2012 में अपना शरीर दान किया था। उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर की मैडकल क्षेत्र में अनुसंधान क्षेत्र में अवश्यकता होती है। चैयरमेन जेबी बहल ने संस्था की और से परिवारिक सदस्यों का अभार प्रकट करते हुए कहा कि जसवंत सिंह पटवारी के परिवार जैसी समाज सेवा की भावना हम सभी को रखनी चाहिए। कामरेड दर्शन सिंह मट्टू ने बताया कि कामरेड जसवंत सिंह का जन्म26 जून, 1931 में लायलपुर फैसलाबाद में हुया था। कामरेड जसवंत सिंह पटवारी शुरू से ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। कामरेड जसवंत सिंह के पुत्र सरबजीत सिंह ने कहा कि उनके पिता जीवित थे तो हमेशा समाज सेवा में लगे रहते थे तो अव इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी अपने शरीर को समाज के लेखे लगा गए। जिससे किसी ना किसी का जीवन वचेगा और डाकटरों के लिए अनुसंधान करने का मौका मिलेगा। इस समय सुभाष मट्टू, चौधरी अच्छर सिंह, कैप्टन करनैल सिंह, जोगिंद्र सिंह थांदी, गुरनेक भज्जल भी मौजूद थे।
पार्थिव शरीर किया दान, चिकित्सा अनुसंधान के लिए कामरेड जसवंत सिंह पटवारी के निधन के बाद उनके परिवारिक सदस्यों ने
Sep 29, 2021