पालमपुर : नगर निगम पालमपुर में आज पार्षद राधा सूद ने शपथ ग्रहण की। उपायुक्त काँगड़ा डॉ. निपुण जिंदल द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
इसके इलावा एक अन्य कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल वह उनकी धर्मपत्नी की 57वीं सालगृह पर केक काटा गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग नरयाल, एसडीएम अमित गुलेरिया, तहसीलदार सार्थक शर्मा, कमिश्नर आशीष शर्मा, पूनम बाली, अनीश नाग, नीलम मालिक, निशा देवी, शशि डिंपल, संतोष अकेला, मालिक शर्मा, संजय राठौर, गोपाल नाग, इंदु, विनय कपूर, दिलबाग सहित अन्य अधिकारी वह कर्मचारी मौजूद रहे।