*पालमपुर की सीवरेज पर व्यय होंगे 200 करोड़- : मुकेश अग्निहोत्री*

by
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला दुखद पहलू – मुकेश अग्निहोत्री
रोहित जसवाल।  पालमपुर, 15 मार्च :- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पालमपुर की सीवरेज व्यवस्था पर ही करीब 200 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पालमपुर की सीवरेज समस्या हल हो जायेगी।
उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी शनिवार को पालमपुर में जलशक्ति विभाग की योजनाओं के निरीक्षण करने के उपरान्त पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने बन्दला में निर्मित होने वाले जलशक्ति विश्राम गृह कार्य स्थल, छिड़ चौक में कूहलों के सौदर्यीकरण स्थल और आइमा में जलाशय के कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल भी उनके साथ मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि पालमपुर में जलशक्ति विभाग के पौने 300 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि पालमपुर में सीवरेज की बहुत बड़ी योजना पर 131 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं और छूटे हुए शेष क्षेत्रों के लिये भी 71 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि छिड़ चौक में दाई दी कूहल, मियां फ़तेह चन्द और दीवान चन्द कूहल का भी जीर्णोद्धार कर झील तैयार की गई है और इनका आगे भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर महत्वपूर्ण स्थान है और इसके लिये योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यहां 17 करोड़ रुपये से पार्किंग बनाने जा रहे हैं ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि पालमपुर में हेलीपोड सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए 15 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल मेहनती और पालमपुर के विकास के लिये समर्पित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके विभागों से संबंधित विधायक की मांगों को पूरा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला दुखद पहलू है और निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डीसी बिलासपुर से उनकी बात हुई है और बंबर ठाकुर के गनमैन का ऑपरेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने उनके निवास पर भेंट की।
इस अवसर पर निगम के महापौर गोपाल नाग, पार्षद, त्रिलोक चन्द, एसडीएम नेत्रा मेती और जलशक्ति तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मामला दर्ज : गोहर से युवती गायब

सुंदरनगर । हिमाचल में मंडी के गोहर थाना के अंतर्गत चच्योट से एक नाबालिग युवती घर से संदिग्ध हालात में गायब हो गई। चच्योट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार की खुली पोल, अंतर्कलह आया सामने- अपने हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं सुक्खू सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार का अंतर्कलह अब प्रदेश के समाने आ गया है। स्थिति अब एक दूसरे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

श्री खुरालगढ़ साहिब हादसे पर पीएमओ का टवीट : प्रधानमंत्री ने मृतकों के वारसिों को दो दो लाख, घायलों को 50 50 हजार की राशि की दी मंजूर

भाजपा नेत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दुारा हादसे के शिाकार लोगो को मुआवजा देने सराहनीय प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि मंजूर कर साबित कर दिया कि उनकी की देश के चप्पे चप्पे पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री ने माता हाटू मंदिर नारकंडा में नवाया शीश : लोगों की सुख-समृद्धि व शांति के लिए की प्रार्थना

शिमला- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज माता हाटू मंदिर नारकंडा में शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज शिमला जिला के प्रसिद्ध माता रानी हाटू में आने का...
Translate »
error: Content is protected !!