पिता ने चार लाख में बेचा नवजात बच्चा : नोट निकले नकली, मानव तस्करी में शामिल आशा वर्कर

by

मंडी गोबिंदगढ़ । पिता ने नवजात बच्चे को चार लाख रुपये में बेच दिया। लेकिन उसे जो रुपये मिले वो नकली थे। आरोपी पिता को दिए गए नोट नकली होने के बाद मानव तस्करी के इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ।

घटना पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के निजी अस्पताल की है।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहत की बात यह है कि पुलिस ने नवजात को भी बरामद कर लिया है। नवजात को कोलकाता से बरामद कर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस मानव तस्करी में शामिल एक आशा वर्कर भी है।

मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी अस्पताल में 23 जून को एक पिता ने अपने नवजात बच्चे (लड़के) को चार लाख रुपये में बेच दिया था। बच्चे को बेचने के बाद जो रकम उसे मिली उसमें सभी नोट नकली थे। नकली नोट मिलने के बाद इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस की गहन जांच के बाद बच्चे को कोलकाता से बरामद किया गया। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मानव तस्करी धंधे की इस खरीद-फरोख्त के काले कारोबार में शामिल आठ कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आशा वर्कर और 4 महिलाएं शामिल हैं। 27 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडी गोबिंदगढ़ के दीप अस्पताल में एक महिला ने बच्चे (लड़के) को जन्म दिया है। नवजात के पिता ने आशा वर्कर कमलेश कौर, उसके पति भीम सिंह, दाई चरण कौर और जालंधर निवासी अमनदीप कौर उर्फ अमृता के साथ मिलकर बच्चे को चार लाख रुपये में बेच दिया।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसपी (डी) राकेश कुमार यादव व डीएसपी अमलोह गुरदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की तथा मंडी गोबिंदगढ़ एसएचओ इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह व उनकी टीम ने 27 जून को तलजिंदर सिंह, कमलेश कौर, भीम सिंह, दाई चरण कौर व अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से चार लाख रुपये (नकली नोट) भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में आरोपियों ने बताया कि रूपिंदर कौर व बेअंत सिंह नवजात बच्चे को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ले गए हैं। शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जांच के आधार पर पुलिस टीम ने कोलकाता पहुंचकर रूपिंदर कौर व बेअंत सिंह को 29 जून को गिरफ्तार कर लिया और मामले में कोलकाता निवासी प्रशांत पराशर को गिरफ्तार किया गया। नवजात बच्चे को बाल संरक्षण समिति कोलकाता के समक्ष पेश किया गया और आरोपी रूपिंदर कौर, बेअंत सिंह और प्रशांत पराशर को कोलकाता की अदालत में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर मंडी गोबिंदगढ़ लाया गया, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों ने बच्चे के पिता को डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट दिए थे, जिसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया। एसएचओ मनप्रीत सिंह दयोल ने बताया कि जिस महिला का बच्चा पिता ने चोरी करके आगे बेचा उसके पास पहले भी दो बच्चे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

ठेके पर भर्ती डाकटरों , स्टाफ नर्स, एएनएम, सीएचओ व कलैरीकल स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों को रेगूलर किया जाए: डा. रमनदीप

 गढ़शंकर: कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप में जो राष्ट्रीय सेहत मिशन के कर्मचारी घातक बिमारी व लोगो के वीच कवच की तरह डटे हुए है। पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियां उन्हें घर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आप के सामने नई चुनौती, निगम की सत्ता बचाने को 3 सीटें जरूरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अब नगर निगम की सत्ता बचाने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता रणनीति बना रहे हैं।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रतिनिधियों ने 2 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री सुक्खू को भेंट किया

शिमला : राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रतिनिधियों एवीएम (सेवानिवृत्त) डी.एस. गुरम और क्षेत्रीय सचिव सुनील तलवार ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये...
article-image
पंजाब

पवन दीवान के नेतृत्व में सविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

लुधियाना :  संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर का 130वां जन्मदिवस सराभा नगर क्षेत्र में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान के नेतृत्व में फूल भेंट करके और लड्डू बांटकर मनाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!