एसजीपीसी ने जताई आपत्ति
अमृतसर :
पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी) तथा पैपसू की कुछ बसों के ड्राइवरों तथा कंडक्टरों द्वारा अपनी बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाल तथा समर्थकों की तस्वीरें लगाई गई हैं। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब पुलिस ने बसों पर से भिंडरावाले आदि की तस्वीरें हटाने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस विभाग की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है।
डी.जी.पी. पंजाब कार्यालय की तरफ से राज्य के कमिश्नरों एवं जिला प्रभारियों को इस आश्रय को लेकर आदेश जारी करने के अलावा बसों के नंबर भी बताए हैं। इनमें बरनाला, बठिंडा तथा संगरूर के डिपो से संबंधित पीआरटीसी तथा पैपसू की कुछ बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाला तथा जगतार सिंह हवारा की तस्वीरों के अलावा कुछ भडक़ाऊ शब्दावली भी लिखी होने की पुष्टि की गई है। डीजीपी ने इन तस्वीरों तथा भडक़ाऊ नारों को सार्वजनिक स्थानों एवं सरकारी बसों से जल्द हटाने के आदेश दिए हैं।
दूसरी तरफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने पुलिस के इन आदेशों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस के आदेशों में जरनैल सिंह भिंडरावाला तथा अन्य समर्थकों की तस्वीरों को आपत्तिजनक बताया गया है, जो कि गलत है।
पीआरटीसी की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें हटाने के आदेश
Jul 02, 2022