चंडीगढ़, 25 अक्टूबर: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, चंडीगढ़ (पीजीआई) की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल के मुताबिक, वह तिवारी जैसे योग्य व्यक्ति को अपनी स्टैंडिंग एकेडमिक कमेटी में शामिल करके खुश हैं। उनके साथ काम करना हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा और उनकी दूरदर्शी सोच से संगठन उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा।
तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की भलाई के लिए काम करना है और पीजीआई जैसी संस्था का हिस्सा बनकर वह इस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाने का प्रयास करेंगे।