कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 8 में ट्यूबवेल का किया लोकार्पण , – 25.40 लाख की लागत से ट्यूबवेल का हुआ निर्माण
होशियारपुर, 04 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री ने ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का उद्देश्य हर घर तक पीने का साफ पानी मुहैया करवाना है, जिसके लिए सरकार लोगों तक नहरी जल सप्लाई के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पानी का जल स्तर लगातार कम होता जा रहा है, ऐसे में नहरी जल सप्लाई समय की मांग है। वे वार्ड नंबर 8 के मोहल्ला अस्लामाबाद में 25.40 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल के लोकार्पण के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल सप्लाई विभाग की ओर से यह ट्यूबवेल लगाया गया है, जिसका फायदा यह है कि बोर की गहराई के साथ-साथ पानी की जांच भी हो रही हैं, क्योंकि पंजाब में जल सप्लाई विभाग के पास पानी की जांच करने के लिए बहुत अच्छी लैब है। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने होशियारपुर को जल सप्लाई व सिंचाई के ट्यूबवेल देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार पीने के पानी के अलावा सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। इस मौके पर पार्षद मुखी राम, एक्सियन सिमरनजीत सिंह खांबा, एडवोकेट अमरजोत सैनी व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
—
पीने वाला स्वच्छ पानी हर घर तक मुहैया करवाना सरकार की मुख्य प्राथमिकता: ब्रम शंकर जिंपा
Aug 04, 2023