गांव की पंचायत के प्रयासों से तीन वर्ष बाद पीने केपानी की सप्लाई हुई सुचारू
हरोली : गांव सेसोंवाल में बार्ड नंबर चार में पीने के पानी की किल्लत के चलते गांव के प्रधान नरदेव राणा, उपप्रधान बलदेव कृष्ण व बार्ड पंच केसरो देवी व अन्य पंचो ने ने पीने के पानी की पाईप की खुदाई की करवा कर पाईप लाईन की रिपेयर करवा कर दोबारा डलवाई। जिससे तीन वर्ष से पीने के पानी की किल्लत को झेल रहे बार्ड वासियों को राहत मिली। पीने के पानी की सप्लाई सुचारू होने पर बार्ड वासियों ने समूह पंचायत का अभार प्रकट किया। प्रधान नरदेव राणा व उपप्रधान बलदेव कृष्ण ने बताया कि तीन वर्ष से ज्यादा समय से बार्ड में पीने के पानी की किल्लत थी। जिसे अव दूर किया गया। उन्होंने कहा कि गांव में गांव वासियों की समस्याओं का लगातार समाधान किया जा रहा है और आने वाले दो वर्ष से पहले ही गांव वासियों की सभी समस्याओं का समधान व विकास कार्यो को संपूर्ण तौर पर करवा दिया जाएगा।
पीेने के पानी की किल्लत झेल रहे सैसोंवाल के बार्ड चार निवासियों को पीने के पानी की समस्या से मिली निजात
Jun 01, 2021