गढ़शंकर : पी. डी. बेदी सीनियर सेकेंडरी आर्य स्कूल, गढ़शंकर में तीज उत्सव मनाया गया। जिसमें लड़कियों ने पंजाबी पोशाक पहनकर गिद्दा, भांगड़ा, भाषण और बोलियों से समयबांध दिया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों एवं लड़कियों ने झूलों का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ. कंवल इंदर कौर ने बच्चियों को उनके त्योहार की बधाई दी और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को लड्डू बांटे गए। डॉ. कंवल इंदर कौर ने इस समय हरियाली तीज पर एक पौधा लगाया। समागम दौरना स्कुल के सभी स्टाफ सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे।
पी. डी. बेदी सीनियर सेकेंडरी आर्य स्कूल, गढ़शंकर में तीज उत्सव मनाया
Aug 09, 2024