गढ़शंकर : पुरानी पैंशन प्राप्ति फ्रंट पंजाब की तरफ से पुरानी पैंशन की बहाली को लेकर गढ़शंकर से हलका विधायक जय किशन रौड़ी को मांगपत्र सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश भर में मंत्रियों एवं विधायकों सौंपे गए हैं।
संगठन नेता सतपाल मिन्हास, सुखदेव डानसीवाल तथा करनैल सिंह माहलपुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विपक्ष में होते समय उनकी इस मांग के प्रति सहमति व्यक्त थी और अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है, इसलिए उनकी पुरानी पैंशन बहाली की मांग को तुरंत पूरा किया जाए। संगठन की उपरोक्त मांग के प्रति विधायक जय किशन रौड़ी की तरफ से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर प्रदीप कुमार, विनय कुमार, तेजपाल, जरनैल सिंह, हरपाल सिंह सहोता, जगदीप कुमार, मनजीत सिंह, बलविन्द्र खानपुरी, हरी राम, नरेन्द्र कुमार, हरमेश मलकोवाल, जसवीर सिंह, राकेश कुमार, हंसराज, मनजीत कौर, पूजा भाटिया, सुनीता कुमारी व प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार विशेष रुप से मौजूद थे।
पुरानी पैंशन बहाली हेतु विधायक जय किशन रौड़ी को सौंपा ज्ञापन
Apr 03, 2022