गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के पुराने विधार्थियों दुारा कालेज के विकास के लिए कालेज की अैलूमनी एसोसिएशन के लिए तीन लाख की सहायता राशि प्रदान की। अैलूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन आरएस पठानिया दुारा एसोसिएशन के संरक्षक व कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह को तीन लाख का चैक सौपां। इसमें कैप्टन आरएस पठानिया व उनकी प्रेरणा के चलते हरइकबाल सिंह सिंह यूके, प्रेम चंद डोगर यूके, हरदीप सिंह आसी यूके, शिव पाल सिंह राणा यूएसए, गुरनाम सिंह यूके, सतवंत सिंह कनैडा, रात कुमार राणा व हरबंस सिंह राणा यूके दुारा योगदान डाला गया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह पे कैप्टन आरएस पठानिया ने दानी शखसियतों का अभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके दुारा दी राशि का सहयोग इस समय कोआर्डीनेटर प्रो. लखविंदरजीत कौर, सुपिरिटेंडेंट परमदिर सिंह मौजूद थे।