होशियारपुर :जिला पुलिस की ओर से नशा विरोधी अभियान के तहत आज डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीएसपी बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएचओ सिटी लोमेश शर्मा भी उपस्थित थे।
इस दौरान डीएसपी बबनदीप ने नशे के कुप्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशे से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशे के सौदागर किस प्रकार नौजवानों को अपने जाल में फंसते हैं और फिर उनका शोषण करते हैं। उन्होंने नशे के सामाजिक और शारीरिक दुष्प्रभावों पर चर्चा की और इस संबंधी कानूनी पहलुओं को लेकर भी जानकारी दी।
इस अवसर पर रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से नशे के कुप्रभाव को लेकर जागरूक करने वाला एक नाटक ‘जानी दुश्मन’ भी खेला गया।
स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने इस आयोजन के लिए जिला पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि विद्यार्थियों में नशे को लेकर जागरूकता लाने और उन्हें नशा विरोध के लिए प्रेरित करने में इस तरह के आयोजन अहम भूमिका अदा करते हैं।
पुलिस का नशा विरोधी अभियान, नुक्कड़ नाटक खेला
May 26, 2022