गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शाराब निकालने के लिए रखी लाहन बरामद करके एक व्यक्ति खिलाफ अक्साईज एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़शंकर के वाडऱ् नं. 02 निवासी सोनू आपनी बीरमपुर गांव में लगी मोटर पर देसी शाराब निकालने के लिए लाहन रखी हुई है पुलिस ने जब उसकी मोटर पर छापेमारी की तो वहां से एक केनी में रखी लाहन बरामद कर आरोपी के खिलाफ अक्सईज एक्ट तहत मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने लाहन बरामद कर एक खिलाफ अक्साईज एक्ट तहत मामला दर्ज किया
Dec 17, 2021