गढ़शंकर, 13 मार्च : थाना गढ़शंकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह व एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह की अगुवाई में शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों में कानून व्यवस्था व विश्वास की स्तिथि को बरकरार रखने के लिए फ़्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर डीएसपी परमिंदर सिंह व एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि इलाके में पूरी चौकसी रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाहें फैला रहा हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि उक्त के विरुद्ध कानून अनुसार कड़ी कारवाई की जा सके।
पुलिस ने शहर में फ़्लैग किया मार्च
Mar 13, 2024