शिमला : हिमाचल पुलिस भर्ती घोटाले में एसआईटी पूरी तरह एक्शन में आ चुकी है। अव चार और लोगों को गिरफ्तार किए गए है। पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करने के बाद यह ग्रिफ्तारिया हुई है। अव बिपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है और सीबीआई से जांच करवाने की कांग्रेस माँग उठा रही है।
पुलिस ने सीआईडी थाना भराड़ी में एक और मामला भी दर्ज किया है। एसआईटी इस मामले में दो दिन में 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे पूछताछ का क्रम जारी है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें विजय किशोर पुत्र गंगा धर गाओं हाजीपुर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब, विशाल पुत्र कंवर जीत गाओं घराना कांगड़ा, विपिन पुत्र जसवंत सिंह कैलाश नगर वार्ड नंबर एक जिला ऊना, नरेन्द्र कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी केशव नगर इब्राहिम पुर दिल्ली का रहने वाला है।