पूरी जिंदगी की कमाई : रक्षाबंधन पर विनेश ने भाई को बांधी राखी, गिफ्ट में मिला 500 के नोट की गड्‌डी

by

पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत लौटने के बाद से विनेश फोगाट को हर तरफ से प्यार मिल रहा है. महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में अयोग्य घोषित होने के कारण विनेश शनिवार को भारत लौटीं.
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था. बबली के रास्ते में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया, जहां विनेश का परिवार रहता है. सोमवार को विनेश फोगाट ने अपने भाई को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी भी बांधी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विनेश को 500 रुपये के नोटों का बंडल पकड़े हुए देखा जा सकता है. वीडियो में विनेश को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि, “मैं करीब 30 साल की हूं. पिछले साल मेरे भाई ने मुझे 500 रुपये दिए थे. उसके बाद ये नोटों की गड्‌डी..उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ इतना ही कमाया है जो उन्होंने मुझे दे दिया है.” इतना कहने के बाद विनेश हंसने लग जाती हैं. पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने पर हुए भव्य स्वागत से अभिभूत विनेश फोगाट ने कहा कि अगर वह अपने गांव बलाली से महिला पहलवानों को प्रशिक्षित करके उन्हें खुद से अधिक सफल बना सके तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी. ओलंपिक में 50 किग्रा फाइनल में पहुंचने के बाद अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित की गईं विनेश का शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी लेकिन उसके तदर्थ प्रभाग ने उसे खारिज कर दिया था. दिल्ली से अपने पैतृक गांव बलाली तक के रास्ते में विनेश को उनके समर्थकों और खाप पंचायतों ने सम्मानित किया, उन्हें 135 किलोमीटर की दूरी पूरी करने में लगभग 13 घंटे का समय लगा। वह मध्य रात्रि के समय अपने गांव पहुंची। गांव वालों ने उनका पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया.

You may also like

हिमाचल प्रदेश

प्रवासी श्रमिकों का भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत बनेगा राशन कार्ड

सोलन : सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों का भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत राशन कार्ड बनाया जाएगा ताकि यह वर्ग भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर...
हिमाचल प्रदेश

जीन, टी-शर्ट या अन्य गैर फॉर्मल कपड़े पहनने सचिवालय समेत सरकारी दफ्तरों में रोक : अधिकारी और कर्मचारी पहन कर आए तो होगी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय समेत सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी अगर जीन, टी-शर्ट या अन्य गैर फॉर्मल कपड़े पहनकर आए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस सबंध में प्रधान सचिव सामान्य...
पंजाब

A Musical Evening Was Organized

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /August 1 :   On the occasion of the 44th Death Anniversary of Mohammad Rafi , Voice of India, a musical evening was organized by Bahurang Kalamanch Hoshiarpur in association with various dignitaries...
पंजाब , समाचार

61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा दिन : पीएचएसएसी ने पेनल्टी किक्स में जीएनए यूनिवर्सिटी को 7-6 से जेसीटी एफए फगवाड़ा व आरसीएफ कपूरथला बराबरी पर और राउंड ग्लास मोहाली ने जीएसएसएस एफए माहिलपुर को हराया

गढ़शंकर, 17 फ़रवरी : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल स्टेडियम में प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 61वे ऑल इंडिया...
error: Content is protected !!