अमृतसर : पंजाब के पूर्व डिप्टी सी.एम. ओपी सोनी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बाबत अमृतसर पुलिस ने आज एक और मामला दर्ज किया है। अमृतसर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। ओ.पी. सोनी की पंजाब सरकार ने सुरक्षा संबंधी मिली जैड कैटागरी खत्म कर दी थी। इसको लेकर ओपी सोनी ने बकायदा हाईकोर्ट में रिट पटीशन दाखिल की थी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पंजाब के बाकी 425 लोगों की सुरक्षा बहाल तो कर दी थी पर ओपी सोनी का मामला अभी भी विचाराधीन है। वैसे, सोनी के पास सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 18 मुलाजिम तैनात किए गए हैं पर सोनी को अपनी कैटागरी खत्मी किए जाने पर आपत्ति थी। इस तहत सोनी जैड-कैटागरी के अधीन 36 मुलाजिम सुरक्षा के रुप में चाहते थे।