पूर्व डिप्टी CM की जमानत तक जब्त : पार्टी को 1 पर्सेंट वोट नहीं मिला

by
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के बाद JJP यानी जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बने थे। साथ ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ बनी गठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री तक बनाया गया था। अब 5 साल बाद 2024 में हालत यह है कि न वह खुद चुनाव जीत सके और न ही पार्टी का कोई उम्मीदवार। इतना ही नहीं पूरी पार्टी का वोट शेयर 1 फीसदी को भी पार नहीं कर पाया।

झटके पर झटके :  विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले तक दुष्यंत डिप्टी सीएम पद पर काबिज थे, लेकिन भाजपा में हुई हलचल ने सारे समीकरण बदल दिए। जेजेपी और भाजपा का गठबंधन टूटा। इसके बाद उनकी पार्टी के कई विधायक भी टूट गए। उनकी वापसी की उम्मीद कहे जा रहे 2024 विधानसभा चुनाव भी बड़ा जेजेपी और दुष्यंत के लिए बड़े झटके की तरह रहे।

जमानत हुई जब्त :  हरियाणा की उचाना कलां सीट से मैदान में उतरे दुष्यंत 5वें स्थान पर रहे। उन्हें 5 फीसदी से भी कम वोट मिले। वह दल के उन नेताओं में शामिल थे, जिनकी जमानत जब्त हो गई थी। सीट पर भाजपा के देवेंद्र चतुर्भुज अत्तरी ने महज 32 वोट के अंतर से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को हराया है। दुष्यंत इस सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवारों विकास और वीरेंद्र घोघारियां से भी पिछड़ गए। उन्होंने सीट 41 हजार से ज्यादा वोट से गंवाई।विधानसभा चुनाव में जेजेपी का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका। यहां तक कि पार्टी का वोट शेयर भी 15 प्रतिशत से घटकर 1 फीसदी से भी कम पर आ गया था।

विरासत की राजनीति को पूरी तरह नहीं लगा झटका :   दुष्यंत पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पोते और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के परपोता हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल, बंसी लाल और भजन लाल के परिवार के सदस्य जीतने में कामयाब रहे। पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे चंद्र मोहन पंचकूला से जीते, पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के पोते आदित्य देवी लाल डबवाली से जीते, अर्जुन चौटाला रनिया से विजयी रहे। पूर्व सीएम बंसी लाल की परपोती श्रुति चौधरी तोषाम से जीतीं।हालांकि, भजन लाल के परिवार से भव्य बिश्नोई बड़ा झटका साबित हुआ। शुरुआती राउंड्स में आदमपुर सीट से आगे चल रहे भव्य को हार का सामना करना पड़ा। खास बात है कि आदमपुर सीट पर 50 सालों से ज्यादा समय तक भजन लाल परिवार का कब्जा रहा। हरियाणा के मशहूर लाल परिवारों के 14 सदस्य चुनाव लड़ रहे थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बजट में महिलाओं को ₹1,100 की मासिक पेंशन और सभी फसलों पर एमएसपी के आप के वादे का कोई जिक्र नहीं : विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कहा कि राज्य चुनाव से पहले दी गई आम आदमी पार्टी की गारंटी मंगलवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ऐसे पहले सीएम जिनकी कार्यशैली को वर्ल्ड बैंक ने भी सराहा: विधायक केवल सिंह पठानिया

आपदा प्रभावितों के दुख तकलीफों को दूर करने में नहीं रखी कोई कमी, राहत और पुनर्वास के लिए प्रत्येक जिला में गठित की कमेटियां धर्मशाला, 29 जुलाई। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि...
article-image
पंजाब

अकाली नेता पवन टीनू और गुरचरण सिंह चन्नी में आदमी पार्टी में शामिल : पवन टीनू को जालंधर से आप द्वारा दी जा सकती टिकट

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन टीनू रविवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी पवन टीनू...
Translate »
error: Content is protected !!