एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की 6 बार की विधायक आशा कुमारी ने आपदा प्रभावित कंधवारा और पिछला ड्यूर के दुर्गम क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और क्षतिग्रस्त घरों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में इस समय आलू जैसी सब्जियां तैयार हैं, लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण यहां तक लोडेड वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे किसानों और बागवानों को भारी परेशानी हो रही है।
आशा कुमारी ने लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाही के आदेश देते हुए कहा कि सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि स्थानीय किसानों और बागवानों को राहत मिल सके।