थानाकलां : थानाकलां में खुले सॉइल कंजरवेशन के डिविजन ऑफिस को कांग्रेस सरकार द्वारा डि-नोटिफाई करने पर पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने फैसले को रोल बैक करे। इसके लिए उन्होंने सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ऊना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार इस ऑफिस को बंद न करें, बल्कि रिव्यू करे, लेकिन सरकार ने इसे डि-नोटिफाई क्यों किया। उन्होंने कहा कि डि-नोटिफाई करके रिव्यू करना तर्कसंगत नहीं है। सॉइल कंजरवेशन ऑफिस को पूरी जस्टिफिकेशन के साथ खोला था। यह ऑफिस फंक्शनल है। इसके लिए बकायदा बजट में प्रावधान है। 50 लाख रुपए ऑफिस को बनाने के लिए दिए थे। हम सरकार और विधायकों को 6 माह का समय देते हैं। इन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करके दिखाएं।
उन्होंने ने कहा कि सरकार ने उक्त दफ्तर को डी-नोेटिफाई करके हमें बोलने पर विवश किया है। सरकार अपने निर्णय को रोल बैक करे, नहीं तो भाजपा किसानों के साथ बड़ा आंदोलन करेगी।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जताया ऐतराज : सॉइल कंजरवेशन के डिविजन ऑफिस को कांग्रेस सरकार द्वारा डि-नोटिफाई करने पर
Dec 17, 2022