पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को महिला आयोग का नोटिस : रैली में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

by

पंजाब महिला आयोग ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है. चन्नी पर विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा में चुनावी रैली के दौरान महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है।  महिला आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस में लिखा,’पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 10 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित मामलों का स्वतः संज्ञान ले सकता है।

रैली को संबोधित कर रहे थे चन्नी :   नोटिस में आगे कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  यह वीडियो गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान का है, जिसे चन्नी संबोधित कर रहे हैं।  आरोप है कि इस दौरान चन्नी ने महिलाओं के प्रति बहुत ही अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है।

कांग्रेस उम्मीदवार भी थीं मौजूद :  बता दें की जिस गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में चन्नी प्रचार करने पहुंचे थे, वहां कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अमृता वरिंग भी मौजूद थीं।  आरोप के मुताबिक वायरल हो रहे इस वीडियो में न केवल महिलाओं बल्कि जाट समुदाय और हिंदू समुदाय के खिलाफ भी बहुत ही शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

महिलाओं के अपमान का आरोप :   नोटिस में कहा गया है कि ऐसा करके आपने न केवल पूरी महिला जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की है।  जिससे पंजाब में अमन-चैन का माहौल खराब हो सकता है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा लोकसभा सदस्य होने के नाते उनकी ओर से ऐसी टिप्पणियां अच्छी नहीं लगतीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अवैध शराब को लेकर भीखोवाल, बुधोबरकत व टेरकियाना के मंड क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया

होशियारपुर : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर से आज सुबह 7:00 बजे दसूहा उपमंडल के गांव भीखोवाल, बुधोबरकत व टेरकियाना के मंड...
article-image
पंजाब

आशा वर्करों एवं फैसिलिटेटरों की सेवानिवृत्ति आयु हुई 62 वर्ष : फैसिलिटेटर्स के टूर भत्ते में वृद्धि, 58 वर्षीय बर्खास्त वर्कर्स हुईं बहाल

गढ़शंकर, 29 नवंबर: डेमोक्रेटिक आशा वर्कर्स फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब की प्रदेश अध्यक्ष मनदीप कौर बिलगा, महासचिव शकुंतला सरोई, परमजीत कौर मान, सरबजीत कौर मचाकी, परमजीत कौर मुदकी, गुरमिंदर कौर गुरदासपुर और शुसमा सरोआ ने...
article-image
पंजाब

संभावित बाढ़ से निपटने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने गांव रड़ा, टाहली व गंदूवाल में प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण होशियारपुर, 14 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए...
पंजाब

नवांशहर जिले के 25 लाख की लागत से 18 प्राईमरी हैल्थ सैंटर अपग्रेड हो बनेंगे आम आदमी क्लीनिक, 26 जनवरी से होंगे शुरू

नवांशहर। पंजाब की भगवंत मान सरकार के आदेशों अनुसार जिला सेहत विभाग जिले में 18 और आम आदमी क्लीनिक बनाने के लिए प्रयासरत है। जिसकी शुरुआत आने वाली 26 जनवरी को की जाएगी। ये...
Translate »
error: Content is protected !!