गढ़शंकर । पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की बड़ी बहन अशोकी पाठक का कल देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल साढ़े ग्यारह वजे मोहाली में किया जाएगा। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की बहन अशोकी पाठक वह होशियारपुर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में मैनेजर के पद से सेवानिवृत होकर मोहाली में आपने परिवार के साथ रह रही थी। ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शोरी , पंचायत समिति सदस्य डॉ हरविंदर संघा, सरपंच रणजीत सिंह , सरपंच परमजीत सिंह , कांग्रेस के ओबीसी सेल के पंजाब के वाईस चेयरमैन राकेश कुमार सिमरन , कर्मचारी नेता पवन शर्मा , नम्बरदार बेंज नाथ चौधरी, पार्षद दीपक कुमार दीपा , पूर्व सरपंच कमल कटारिया, सरपंच बलविंदर सिंह बोपाराय, जरनैल सिंह गढीमानसोवल, पूर्व सरपंच संजीव राणा , भीष्म बजाड़, पूरब सरपंच सरवन कसाना आदि ने कहा के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की बहन अशोकी पाठक के जाने से पूर्व विधायक गोल्डी के परिवार के साथ इलाके को अपूरणीय क्षति हुई है। उनहीनों ने भगवान से दिवंगत आत्मा की आत्मा को आपने श्रीचरणों में निवास देने की और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना की है।
फोटो : मृतक अशोकी पाठक की फाइल फोटो।