होशियारपुर 24 दिसंबर । भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर उन्हें भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड तथा बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा की समस्याओं से अवगत कराया। खन्ना ने कहा कि तलवाड़ा जिला होशियारपुर का एक महत्वपूर्ण क़स्बा है यहाँ बी.बी.एम.बी. का कार्यालय तथा बी.बी.एम.बी. अस्पताल स्थित हैं। खन्ना ने कहा कि बी.बी.एम.बी. के मुलाजिमों ने पंजाब में भाखड़ा ब्यास व्यवस्था और बिजली के उत्पादन में अहम् योगदान दिया है। बी.बी.एम.बी. के अधिकारियों कर्मचारियों के आलावा तलवाड़ा के निवासी बी.बी.एम.बी. अस्पताल से सेहत सुविधाएं ले रहे हैं परन्तु पंजाब सरकार की अनदेखी के चलते बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा में सुविधाओं का अभाव है और बी.बी.एम.बी. के अधिकारी और कर्मचारी विभाग में ही पंजाब सरकार की अनदेखी के चलते समस्याओं से घिरे पड़े हैं। खन्ना ने कहा कि बी.बी.एम.बी. अस्पताल में मशीनरी और स्टाफ की कमी और सुविधाओं के आभाव के कारण यह अस्पताल अख़बारों में चर्चा का विषय बना रहता है। 100 बैड के अस्पताल में इमरजेंसी और अन्य स्टाफ नहीं है, स्कैन मशीनों और अन्य साजो सामान का अभाव है जिसके चलते मरीजों को सही ढंग से सेहत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और यह अस्पताल लोगों के लिए सफ़ेद हाथी बन चूका है। बी.बी.एम.बी. के अधिकारियों और मुलाजिमों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। खन्ना ने खट्टर से मांग की कि बी.बी.एम.बी. की समस्याओं को चिन्हित कर इनका जल्द स्थायी हल निकला जाये ताकि बी.बी.एम.बी. सही ढंग से कार्य कर पंजाब के विकास में योगदान डाल सके।