गढ़शंकर : देश की सेवा व रक्षा में अपने जीवन का अहम योगदान देने वाले भूतपूर्व सैनिक अपनी पेंशन संबंधित मांगों को लेकर सड़कों पर है और सरकार से वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे है। यूनाइटेड फ्रंट के आह्वान पर दा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार को गढ़शंकर इलाके के भूतपूर्व सैनिकों ने एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में। उन्होंने कहा कि आज देशभर में तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर प्रदर्शन कर किया। वहीं गोहाना में भी पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन में विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने अपनी सोलह सूत्रीय मांगो का एक मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा है। वहीं पूर्व सैनिकों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि अफसर रैंक और जवान की पेंशन में भारी अंतर है। वहीं मिल्ट्री सर्विस में भी विसंगति है। सरकार से मांग है जल्द से जल्द इसमें जो भी खामियां है उन्हें दूर किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया आज जिस प्रकार से देश में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया यह तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे। इस दौरान जोगिंदर सिंह, यश शर्मा, परमजीत सिंह, रत्न सिंह, वेद प्रकाश, विजय सिंह, मदन सिंह, बख्शीश सिंह, तरसेम सिंह, रामप्रकाश, अमरीक सिंह, मदनलाल, जसवीर सिंह भी उपस्थित थे।
पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम गढ़शंकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
Apr 03, 2023