पूर्व सैनिक की टांगें तोड़ने का मामला: तीसरे आरोपी की 10 दिन बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी

by

बठिंडा। जिले के गांव भाई बख्तौर में पूर्व सैनिक की टांगें तोड़ने के मामले में फरार तीसरे आरोपित 10 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उधर, नशा तस्करों द्वारा पूर्व सैनिक रणवीर सिंह की टांगें तोड़ने के बाद ‘गांव बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाने वाले युवक लखवीर सिंह को भी लगातार धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

सोमवार को लखवीर सिंह गांववासियों के साथ डीआईजी बठिंडा रेंज से मिलने बठिंडा पहुंचा। उसने डीआईजी हरजीत सिंह को धमकी देने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर युवक लखवीर सिंह ने कहा कि जब नशा तस्करों ने पूर्व सैनिक की टांगे तोड़ी थीं, तो उसने विरोध स्वरूप गांव बिकाऊ के पोस्टर लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद गांव वालों ने एक बड़ी सभा कर अपनी एकता दिखाते हुए उसके साथ खड़े होने का फैसला किया।

जिसके बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसने बताया कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसके चलते हो सकता है कि उसके गिरोह द्वारा उसे धमकियां दी जा रही हों।

वीडियो पर युवक ने बताया कि इस वारदात के बाद गांव में डर पैदा हो गया है। उसने बताया कि फेसबुक पर कमेंट करके उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिसके चलते उसके परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित ने बताया कि उसे धमकियां दी जा रही हैं कि एक-दो दिन में उसे जान से मार दिया जाएगा।

उसने बताया कि राज्य में नशा तस्करों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है और हो सकता है कि उसे वही गिरोह धमकियां दे रहा हो। उसने डीआईजी हरजीत सिंह को लिखित शिकायत देकर धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि पुलिस अधिकारी ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

जिले के गांव भाई बख्तौर में बीती 31 मई को तीन नशा तस्करों ने पूर्व सैनिक रणवीर सिंह पर हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों कुलदीप सिंह काला और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी अभी फरार है।

इस घटना के बाद बठिंडा पुलिस ने दावा किया था कि पूर्व सैनिक पर हमला करने वाले तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन इस घटना को 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके चलते ग्रामीणों में अभी भी डर का माहौल है। गौरतलब है कि पूर्व सैनिक रणवीर सिंह गांव में नशे की बिक्री का विरोध कर रहे थे। जिसके चलते उन पर जानलेवा हमला किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी ने सोमवार देर रात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका : सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस गए लौट

अमृतसर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देररात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस लौट गए। पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैलाश मानसरोवर यात्रा शिपकी-ला से शुरू करने का मामला केंद्र सरकार से उठाएंगेः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला के शिपकी-ला में सीमा पर्यटन गतिविधियों का किया शुभारंभ  किन्नौर :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज किन्नौर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र शिपकी-ला में सीमा पर्यटन गतिविधियों का शुभारम्भ...
article-image
पंजाब

गाली देते नजर आए नेता जी -आप विधायक रणबीर सिंह की किसानों से हुई बहस : वीडियो वायरल

फरीदकोट  :  आम आदमी पार्टी  एक नए विवाद में घिरती नज़र आ रही है।  फरीदकोट के आप विधायक रणबीर सिंह का किसानों को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो...
article-image
पंजाब

सबके भले की अरदास की : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांसद मनीष तिवारी ने लहरी शाह मंदिर में टेका माथा

रूपनगर 7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लहरी शाह मंदिर में माथा टेक कर सबके भले की अरदास की...
Translate »
error: Content is protected !!