गढ़शंकर, 7 मार्च : पेंशनर्स एसोसिएशन मांडल गढ़शंकर द्वारा अपनी मांगों को लेकर मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें पंजाब सरकार तथा पावर काम की गलत नीतियों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके संबोधित करते वक्ताओं ने मांग की कि बढ़े हुए स्केलों का 1-1-2016 से बकाया जारी किया जाए, महंगाई भत्ते की किश्तें जारी की जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, रहते कर्मचारियों को बिना शर्त 23 साला समयबद स्केल जारी किया जाए, 1-1-2016 से इंक्रीमेंट का बकाया जारी किया जाए, 2015 से पहले सेवानिवृत्ति साथियों को 2.59 गुणांक से स्केल सोधे जाएं। इस मौके वक्ताओं ने संबोधित करते 13 मार्च को जोन स्तर पर जालंधर में धरने में बढ़ चढ़कर शामिल होने की बात की। इस मौके पर इकबाल सिंह, स्वर्ण सिंह, महेंद्र लाल, अश्वनी कुमार, अमरीक सिंह, मूलराज, कमलदेव ,सुरजीत सिंह, जगदीश चंद्र, बेअंत सिंह व अन्य शामिल थे। फोटो कैप्शन :
बैठक के दौरान पेंशनर एसोसिएशन पावर काम के कार्यकर्ता।