गढ़शंकर। पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक गढ़शंकर इकाई कश्मीरी लाल की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देते हुए जगदीश चंद्र व कमल देव ने बताया कि उक्त बैठक में एक जनवरी, 2016 से बकाया स्केलों का बकाया जारी करने, डीए की बकाया किश्तों को 11 प्रतिशत के साथ जारी की जाए , 31 जनवरी, 2015 से पहले सेवनिवर्त कर्मचारियों को 2.59 के साथ स्केलों में संशोधन किए जाने , सेवनिवर्त बिजली कर्मचारियों को बिजली बिलों में रियायत देने , मेडिकल केशलेस स्कीम दुबारा शुरू करने, 250 रुपए डेवेलमेंटैक्स की कटौती बंद करने , एक जुलाई, 2015 से एरियर का बकाया जारी करने , विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने और 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाया जाये।
इस दौरान महिंदर लाल ,बलवीर सिंह , भजन सिंह भौर, सुरजीत सिंह , मूल राज ,कमल देव] अश्वनी कुमार ,विजय सिंह राणा ,अमरीक सिंह व सरवन कुमार आदि मौजूद थे।
पेंशनर्स एसोसिएशन पॉवरकॉम की गढ़शंकर इकाई की बैठक में पेशनरों ने उठाई मांगें
Dec 06, 2024