गढ़शंकर :आदर्श सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्बारा ग्रीन दिपावली मनाने के संबंध में एक जागरूकता सेमिनार सोसाइटी अध्यक्ष कुमार सोनी की अध्यक्षता आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. हरिकृष्ण बंगा जनरल सेक्टरी पंजाब, प्रिंसिपल जगदीश राय प्रवक्ता पंजाब, जसप्रीत बाजवा उपाध्यक्ष शहीद भगत सिंह नगर , मलकीत कौर जन्डी जिला सेकेट्री, कमलदेव जिला सेकेट्री होशियापुर ,विक्रांत कपूर प्रेस सेकेट्री,संतोख सिंह ज्वाइंट सेकेट्री ब्लॉक, शिवदेव राणा सदस्य व वन विभाग से जसवंत सिंह रेंज अफसर ब्लॉक गढ़शंकर,अनुराग शर्मा मोटीवेटर आदि ने विशेष तौर पर शिरकत की । इस मौके सभी वक्ताओं ने बच्चों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया आपने संबोधन में प्रवक्ता प्रिंसिपल जगदीश राय ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आसपास के खाली स्थानों पर पेड़ लगाने चाहिए , पेड़ हमें जीवन जीने के साफ वातावरण प्रदान करते है और हमें त्योहार में गिफ्ट के रूप मे एक दूसरे को पौधे देने की प्रथा चलानी चाहिए। सोसायटी के जनरल सेक्टरी डाक्टर हरिकृष्ण बंगा ने कहा कि राज्य में बाढ़ आने का मुख्य कारण पेड़ों की अंधा धुन्ध कटाई है ,इस पर रोक लगनी चाहिए और जंगलों को बचाने के लिए उपाय करने चाहिए। वन विभाग से मोटीवेटर अनुराग शर्मा ने आदर्श सौशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन को बड़े सतर पर आयोजित किया जाना चाहिए । सोसायटी अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने कहा कि दूषित वातावरण के कारण आज हर घर की गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है और हर चौथा व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित है यदि इस में सुधार न किया गया तो इस के और भी गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। एडवोकेट जसप्रीत बाजवा जिला उपाध्यक्ष ने अपनी कविताओं से बच्चों को पटाखे न चलाने के लिए प्रेरित किया । मास्टर प्रजिंदर सिंह ने आए हुए मेहमानों का इस विशेष आयोजन में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया । इस दौरान ग्रीन दिवाली के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच पेटिंग मुकाबला कराया गया और होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया गया और स्कूल विद्यार्थियों और आए हुए मेहमानों को पौधे वो वितरित किए । इस मौके मैडम रमनप्रीत कौर , मैडम रंजना , मास्टर कुलदीप, मास्टर इंद्रजीत सिंह, मास्टर पारजिंदर सिंह, मैडम सुनीता देवी, संतोख सिंह, शिवदेव राणा, कमलदेव, मलकीत कौर जंडी,रवि रल , सुरजीत सिंह , सीमा रानी,और गणमान्य उपस्थित थे ।