सैला खुर्द – पेपर मिल सैला खुर्द में ईंधन के रूप में जलाए जा रहे फसलों की वेस्टेज पराली और तूड़ी आदि जोकि पशुओं के चारे के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसे मिल जलान बंद करने की मांग लो लेकर चंडीगढ़ जम्मू हाईवे को सैला खुर्द में तीन घंटे तक जाम लगा कर लोगी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मिल प्रबंधन पशुओं के चारा को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करना बंद करें। राम दास प्रबंधक बीनेवाल कुटिया, रमेश दास, सुच्चा सिंह मीलू, मखन सिंह, राकेश कुमार, चरनजीत सेठी, विजय पाल व राकेश कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा पशू चारा को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने से इलाके में पशू चारे की किल्लत पैदा हो गई है जिसके चलते पशू पालको को तिगने दाम पर इसे खरीदना पड़ रहा है और इसके चलते पशू पालको के सामने परेशानी खड़ी हो गई है क्योंकि बाजार में दुग्ध के कम दामों पर बिक्री होती है लेकिन महंगा चारा खरीदना आम लोगों के बस में नही रहा। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधक सस्ते ईंधन के लिए लाखों पशुओं के मुँह से उनका भोजन छीन रहे हैं।उन्होंने कहा कि फेक्ट्री संचालक पशु चारे को जलाकर उत्पादन करना बंद करे उन्होंने कहा कि पशु चारे फेक्ट्री में इस्तेमाल करने से इलाके में पशु चारे की कमी हो गई है और इनके दाम बढ़ गए हैं जिसे खरीदना मुश्किल हो गया है। उन्होंने फेक्ट्री संचालको को चेतावनी दी कि अगर पशु चारे को जलाना बंद नही किया तो स्वामी कृष्णा नंद की अगुवाई में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी अर्मिन्दर सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, एसएचओ गढ़शंकर बलविंदर पाल, एसएचओ गढ़शंकर सोढ़ी सिंह, एसएचओ हरप्रेम सिंह चब्बेवाल व एसएचओ मेहटियाना पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए थे वह प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान नायब तहसीलदार साब दयाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि इस संबंध में प्रबंधन के साथ बात की जाएगी।