पेशी पर आए दो गुट भिड़े : गोलियां चली, दो युवक घायल : मौजूद वकील और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे

by

लुधियाना: कोर्ट कंप्लेक्स के बाहर अफरातफरी मच गई, जब मारपीट के एक मामले में पेशी पर आए दो गुट भिड़ गए। पहले मारपीट और फिर एक दम से गोलियां चलनी शुरू हो गई। जिससे वहां मौजूद वकील और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। गोलियां चलने की सूचना मिलते कोर्ट कंप्लेक्स में मौजूद पुलिस मुलाजिम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देख जब आरोपी फरार होने लगे तो पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि बाकी फरार होने में कामयाब हो गए। गोली लगने से घायल पड़े दोनों युवकों को पुलिस ने डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया। घायलों की पहचान जसप्रीत सिंह (28) और हिमांशु (27) के रुप में हुई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सिटी सौम्या मिश्रा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल का एरिया सील कर दिया और आने जाने वाले सारे ट्रैफिक को रोक डायवर्ट कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और वहां से एक खोल भी बरामद किया। पुलिस ने दो युवकों को काबू किया है जिनसे पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आई है। थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने इस मामले में युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलियां चली हैं, लेकिन अभी इस बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि गोली एक तरफ से चलाई गई है। यह कोई गैंगवार नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का मामला है।
जानकारी के अनुसार, थाना मॉडल टाउन में 2020 में घर में घुस कर मारपीट करने का एक मामला दर्ज हुआ था। जसप्रीत सिंह और हिमांशु पेशी भुगतने के लिए अदालत पहुंचे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दूसरे गुट को पता चल गया कि हिमांशु और जसप्रीत दोनों अदालत पहुंच चुके है और बाहर खड़े किसी का इंतजार कर रहे है। इसी दौरान दूसरे गुट के भल्ला और जंडू नाम के दो युवक वहां पहुंच गए। वहां उनकी फिर से पुरानी बातों को लेकर बहसबाजी हो गई।
इसी दौरान भल्ला और जंडू के कुछ साथी भी वहां पहुंच गए। दोनों गुटों के युवक आमने सामने हो गए और दोनों गुटों में वहां हाथापाई शुरू हो गई। वहां मौजूद लोग बाहर निकलने लगे। इसी दौरान एक गुट ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली ओर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली हिमांशु के हाथ पर जा लगी और दूसरी गोली जसप्रीत की छाती को चीर गई। जबकि जसप्रीत की पीठ पर भी गोली के निशान हैं। गोलियां चलते ही लोग मौके से पीछे हटे साथ ही पुलिस मुलाजिम घटनास्थल की तरफ भागे। पुलिस को देख आरोपी फरार होने लगे तो पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरु कर दी।
जांच में जुटी पुलिस :
पहले यह कहा जा रहा था कि तीन गोलियां चली है, लेकिन जसप्रीत के सीने और पीठ पर गोली के निशान है। एक खोल पुलिस को भी मिला है और एक गोली हिमांशु के हाथ पर भी लगी है। जिससे आशंका है कि दोनों गुटों में पांच से छह गोलियां चली हैं। पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि गोलियां कितनी चली हैं। सिर्फ यही है कि गोलियां चली है और दो घायल हुए है, जबकि दो हिरासत में है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है कि आरोपी किस तरफ फरार हुए हैं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा : यह कोई गैंगवार नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का मामला है। गोलियां कितनी चली है अभी जांच की जा रही है। कोई तीन कह रहा है तो कोई पांच। गोलियां लाइसेंसी हथियार से चलाई गई है। जिसके हथियार से गोलियां चली है उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा और इसके साथ साथ घायल जो डीएमसी अस्पताल में दाखिल है उनकी हालत में सुधार है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें…

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस ने सात, आप ने तीन, शिरोमणि अकाली दल ने एक सीट पर और 2 सीटों पर आज़ाद उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज : आप के चार मंत्री हारे – पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर चौकोना मुकाबला में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त की दर्ज

चंडीगढ़ : पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर चौकोना मुकाबला में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। आम आदमी पार्टी ने 2019 के मुकाबले...
article-image
पंजाब

472.50 करोड़ रुपए कमा कर पंजाब सरकार ने बनाया रिकॉर्ड राजस्व : चेतन जोड़माजरा

चंडीगढ़ : पंजाब के खनन एवं भूविज्ञान मंत्री चेतन सिंह जौरमाजरा ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक रूप से सस्ती दरों पर रेत और बजरी...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों में दाखिला अभियान की शुरुआत-गढ़शंकर में दाखिला मुहिम का डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने किया आगाज़ 

गढ़शंकर, 12 फरवरी: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के दिशानिर्देशों के अनुसार सैशन 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला अभियान आज पूरे राज्य में शुरू हो गया है। जिसके तहत जिला होशियारपुर में अभियान...
article-image
पंजाब

26 जनवरी को जिले में बिना मंजूरी ड्रोन कैमरा चलाने/ उड़ाने पर लगाई पाबंदी

होशियारपुर : जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने फौजदारी संहिता संघ 1973(1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में 26 जनवरी 2023 को बिना मंजूरी...
Translate »
error: Content is protected !!