गढ़शंकर -गढ़शंकर-चंडीगढ़ सड़क पर पनाम गांव के पास कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिसके चलते चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैंटर नंबर एचपी 12 एन4424 जिसमे लोहे के सरिये भरे हुए थे वह चंडीगढ़ से जम्मू की और जा रहा था लेकिन जब वह गढ़शंकर के गांव पनाम के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में मिरतक चालक की पहचान सिकंदर पुत्र महमंद बशीर निवासी कोट धारा, राजोरी जम्मू कश्मीर के रूप में हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई और इसमें फंसे चालक को निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और मिरतक चालक का शव गढ़शंकर के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
पेड़ से टकराने से कैंटर चालक की मौत
Oct 11, 2022