गढ़शंकर । पैंशन एसोएिशन पंजाब स्टेट पावरकाम व ट्रांसर्पोटेशन की मंडल गढ़शंकर की इकाई ने अपनी मागों को लेकर मीटिंग की और पंजाब सरकार का पुतला फूंका और सरकार खिलाफ नारेवाजी की। विभिन्न व्क्ताओं ने कहा कि डीए के बकाए, पे स्केलों को एक जनवरी, 2016 से बकाया देने तथा कर्मचारियों का बरकचार्ज के समय का रेगूलर समय आदि मागों के लिए पंजाब सरकार ध्यान नहीं दे रही। इस समय सर्वन सिंह, बलवीर सिंह, सोढी लाल, मूल राज शर्मा, अश्वनी कुमार, बेअंत सिंह, जगदीश चंद्र आदि मौजूद थे।