पोषण के पांच स्तंभ बनाएंगे जीवन को स्वस्थ: डीपीओ अशोक शर्मा

by

धर्मशाला, 25 सितम्बर। पोषण के पांच स्तंभ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए उपयोगी हैं। इसके तहत पौष्टिक आहार, बच्चों के जन्म के पहले एक हजार दिन, खून की कमी को दूर करना, डायरिया से बचाव और स्वच्छता से जुड़े विषयों पर सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पोषण माह एक जन आंदोलन के तहत आज सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकबन खनियारा में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने पोषण के पांच स्तंभ पर बहुत प्रभावशाली तरीके से लोगों को जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वृत खनियारा के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने पोषण और स्वस्थ्य आहार के विषय में स्थानीय लोगों को जागरूक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया गया कि देश रोशन तभी होगा जब हमारा पोषण सही होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मोटे अनाज का प्रयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि गर्भवती महिलाओं को एक सौहार्दपूर्ण व प्रसन्नचित्त वातावरण मिलना चाहिए जिससे स्वस्थ संतान की प्राप्ति हो सके।
उन्होंने लोगों को मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों से भी दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत सफाई और सही पोषण पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में एक गर्भवती महिला की गोद भराई और एक धात्री महिला के बच्चे को अनप्रशान की रस्म को पूरा किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ रमेश जागवान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तुनिशा, रक्षा, अदिति शर्मा, ग्राम पंचायत के प्रधान अमर सिंह, महिला मंडल प्रधान व स्कूल के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

न्याय की शपथ के साथ कानूनी सेवा दिवस मनाया गया : निःशुल्क कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मंडी के बाजारों में लोगों के बीच पर्चे किए वितरित

मंडी, 10 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने आज पूरे मंडी जिले में विधिक सेवा दिवस मनाया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा...
हिमाचल प्रदेश

सभी विभाग 7 अप्रैल से पूर्व कर्मचारियों की डाटा एन्ट्री सुनिश्चित करें : DC अनुपम कश्यप

शिमला 21 मार्च – उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में आज डाईस (डिस्ट्रिक इन्फोरमेशन सिस्टम फाॅर इलैक्शन) वेब सॉफ्टवेयर के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

RTI में हुआ बड़ा खुलासा : चंडीगढ़ नहीं है पंजाब की राजधानी!

चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी नहीं है। यह खुलासा एक RTI में हुआ है। इसके साथ ही पिछली सरकारों की नाकामियां भी सामने आई हैं। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ....
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सीमा हैदर का पहला पेमेंट यूट्यूब से आ चुका : इस पैसे से सचिन ने सीमा को करवाचौथ के मौके पर सोना का मंगलसूत्र किया था गिफ्ट

नई दिल्ली : पाकिस्तान से भारत में चार बच्चे के साथ इश्क का बुखार लेकर घुस आई सीमा हैदर के अब बुरे दिन शुरू हो चुके है। पिछले काफी दिनों से सीना हैदर अपने...
error: Content is protected !!