पोषण माह अभियान का समापन एवं समारोह का आयोजन…..बच्चे शिक्षा पर दें अधिक ध्यान : DC अनुपम कश्यप

by
एएम नाथ। शिमला : पोषण माह अभियान का समापन एवं समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
May be an image of text
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने पोषाहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और एक पेड़ मां के नाम तथा एक बूटा बेटी के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में बच्चों को अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। शिक्षा इंसान को सशक्त नागरिक बनाती है। इससे राष्ट्र का विकास होता है।
May be an image of text
उपायुक्त ने कहा कि पोषण माह अभियान बेहतरीन तरीके से धरातल पर घर-घर तक पहुंचाया गया है। इस अभियान के तहत 25 हजार के करीब गतिविधियां जिला भर में करवाई गई है। मां बाप आज बच्चों के लिए जितने चिंतित पोषण को लेकर है, इतने ही चिंतित उनको सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए होना चाहिए। बच्चे के विकास के लिए सही और उपयुक्त पोषण ही देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में बाल संरक्षण में काफी अच्छा कार्य हो रहा है।
May be an image of ‎one or more people, people smiling and ‎text that says "‎बकाम विभाग रकामविभाग(हि.प.) हि.प्.) अभियान शपथ च जयय /শेসी ذ F. সনপাত कररी पर्राओ्ो भতদ सफल गन दिवा मपय्र करगा/ पव्यर कमो लिंग DIREGTON DEPARTMENT 8 নুলনा/ करय नुधान ममान TMMAN नहकर काजी 사동처 지로원 पोषण माह 2정2 एक एक पेड़ নाँ क नाम बेटीटे रिसাजলা शिभना गतनी बव विकहास 保立 महिन الظ ना‎"‎‎
उन्होंने कहा, “पोषण सिर्फ़ एक योजना नहीं है – यह एक राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है। एक ऐसी शुरुआत जहाँ पोषण सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संस्कृति है; एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है; और एक महीना नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।”
May be an image of baby
मैत्री संस्था ने गोद भराई की रस्म मुख्यातिथि ने अन्न प्राशन और विद्या आरम्भ प्रमाण पत्र वितरित किए। आंगनवाड़ी बच्चों ने पोषण माह और अन्य गतिविधियों पर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। मैत्री संस्था ने बच्चों को खिलौने भी वितरित किए। इससे पहले संस्था की ओर से 160 ट्रैक सूट बच्चों को दिए गए है। उपायुक्त ने वार्षिक पोषण कैलेंडर भी लांच किया।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा, किरण ममता गोयल, रुचि, दिव्यांशी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
May be an image of text
पोषण माह अभियान 2025
जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने कहा कि पोषण माह अभियान-2025 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक मनाया गया। यह अभियान भारत सरकार के “पोषण 2.0 मिशन” के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना था। अभियान के दौरान मोटापा नियंत्रण, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (“पोषण भी, पढ़ाई भी”), शिशु एवं बाल आहार, पुरुषों की भागीदारी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जैसी विभिन्न थीमों पर आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मोटापा नियंत्रण के लिए कम नमक, कम चीनी और कम तेल के उपयोग को बढ़ावा देना। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के लिए आंगनबाड़ियों में “पोषण भी, पढ़ाई भी” थीम के तहत कहानी सुनाना, कठपुतली शो और गतिविधि-आधारित शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिशु एवं बाल आहार के लिए शिशु एवं छोटे बच्चों के लिए उचित आहार की प्रथाओं को बढ़ावा देना। पुरुष सहभागिता (Men-streaming) के लिए पुरुषों को पोषण संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करना। स्थानीय उत्पाद और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान: स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना और हर माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के अभियान को बढ़ावा देना। इसके अलावा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रेडियो जिंगल्स, सोशल मीडिया अभियान (#PoshanMaah2025) और सामुदायिक रेडियो के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाना। वहीं समुदाय की भागीदारी के लिए ग्राम पंचायतों, महिला स्व-सहायता समूहों, युवा संगठनों और अन्य अशासकीय संगठनों को शामिल करना और अन्य विभाग और मिशन: स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न विभागों को भी अभियान में शामिल किया गया था।
May be an image of one or more people, temple, dais and wedding
इन्हें किया गया सम्मानित
ठियोग खंड से आदित्य चंदेल फ्लाइंग ऑफिसर, पल्लवी ठाकुर राष्ट्रीय खो-खो में दूसरा स्थान, रोहड़ू खंड से दिविषा शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, नव्या महंत कोर्फवाल राष्ट्रीय खिलाड़ी, चौपाल खंड से कृतिका नेशनल लेवल रेड एग्जीक्यूटिव, पारुल राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल में तृतीय स्थान, छोहारा खंड से इनायत राठौर दसवीं कक्षा में टॉपर व राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी, हिपशिता आइस स्केटिंग में स्वर्ण पदक, ननखड़ी खंड से संजना 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, वंशिता भगत कुश्ती में स्वर्ण और रजत पदक, रामपुर खंड से वंदना सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, कशिश केस्टा जमा दो कक्षा में गोल्ड मेडल, बसंतपुर से प्रीति आईटीआई में प्रदेश भर में प्रथम स्थान, कृतिका जापान प्रोग्राम के लिए राज्य स्तर पर चयन, मशोबरा खंड से मुस्कान राज्य स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो खिलाड़ी, धन्य लक्ष्मी को राष्ट्रीय स्तर पर 10 मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, शिमला शहरी से पवनये कुठियाला राष्ट्रीय आईस स्केटिंग में दूसरे स्थान और कनिष्ठा गोयल को सम्मानित किया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

फूलों की बारिश, फिर दागे आंसू गैस के गोले : पुलिस का अजब-गजब अंदाज!

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी ‘दिल्ली चलो’ मार्च के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान रविवार (8 दिसंबर 2024) को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैसे छोड़े हैं।इससे...
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सोलन में 05 दिवसीय एनसीसी शिविर आरम्भ

सोलन :  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर का 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ 1एचपीबीएन सोलन के लैफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने किया। यह जानकारी आज यहां...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर बाजार में लोगों को दी शुभकामनाएं, पूजा-अर्चना की

हमीरपुर 22 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को हमीरपुर के सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

14 माह में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म –  हमीरपुर के 3 विधायक कर गए सरकार को नमस्ते बोले, जो वार्ड का चुनाव तक न लड़े उन्हें केबिनेट रैंक के साथ दिए औहदे : जयराम

एएम नाथ। धर्मशाला :    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू आजकल बड़े उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है। जयराम ठाकुर ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!