बाल विकास परियोजना मैहला में आयोजित हुई एक दिवसीय पोषण कार्यशाला
कार्यशाला के दौरान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर की विशेष चर्चा
एएम नाथ। चम्बा : बाल आश्रम मैहला में सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला श्री राजेश राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्टर की सहायता से कार्यक्रम की रूपरेखा जानी तथा आगामी कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए।
सीडीपीओ श्री राजेश राय ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, समानता और सशक्तिकरण से जुड़ा एक सामूहिक अभियान है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हम 8वां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहे हैं। इस बार की थीम के अनुसार प्रतिदिन पूर्व निर्धारित विषयों पर विशेष गतिविधियां आयोजित होंगी। इनमें Vocal for Local, Main Streaming और ECCE (Early Childhood Care & Education) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर PCPNDT act के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “Main Streaming” इस बार का अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित होगा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी सक्रिय भागीदारी इस अभियान को सफल बनाने में हो।
उन्होंने बताया कि पोषण माह के तहत 16 अक्तूबर तक प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत और वृत स्तर पर विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। इनमें पोषण चौपाल, रेसिपी प्रतियोगिता, योग सत्र, बीएमआई जांच, अभिभावक-शिक्षक बैठकें, स्थानीय व्यंजन प्रदर्शन, पर्यावरण संरक्षण प्रतिज्ञा और जंक फूड पर रोकथाम संबंधी कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग नियमित रूप से पोर्टल और डैशबोर्ड पर अपलोड की जाएगी।
संजय कुमार खंड समन्वयक पोषण अभियान मैहला ने पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी का पंजीकरण करने की विस्तृत जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर विशेष चर्चा की गई। इसी क्रम में Ocean NGO की परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनु बाला जो स्टेट एड्स सोसाइटी के टार्गेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं, ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक किया और अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सुपरवाइज़र रेखा, रजनी और नीलम ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।