तलवाड़ा/मुकेरियां (होशियारपुर), 30 अगस्त: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर मुख्य सचिव पंजाब के.ए.पी. सिन्हा ने आज पौंग डैम और मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग कृष्ण कुमार, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन और एससपी संदीप कुमार मलिक भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने सबसे पहले पौंग डैम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से डैम के वर्तमान जलस्तर एवं छोड़े जा रहे पानी की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बांध में आ रहे पानी के इनफ्लो को ध्यान में रखते हुए तकनीकी मानकों के आधार पर ही डिस्चार्ज किया जाए, ताकि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को लगातार सतर्क रहने और स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।
इसके बाद मुख्य सचिव श्री सिन्हा ने मुकेरियां उपमंडल के बाढ़ प्रभावित गांव हलेड़ व मोतला के बीच बने धुस्सी बांध का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि धुस्सी बांधों की मजबूती के लिए जल संसाधन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। मुख्य सचिव ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने मौके पर डिप्टी कमिश्नर से जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली। डिप्टी कमिश्नर ने अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस के नेतृत्व में समाजसेवी संगठनों और स्वयंसेवकों के सहयोग से प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री, भोजन, चिकित्सा सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं लगातार पहुंचाई जा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व, स्वास्थ्य, पशु पालन, जल संसाधन और अन्य संबंधित विभागों की टीमें 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं और राहत कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को भोजन, दवाई या आश्रय की कमी न झेलनी पड़े।
इस मौके पर चीफ इंजीनियर ब्यास राकेश गुप्ता, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार, एसपी डॉ. मुकेश, एसडीएम मुकेरियां अंकुर महेंद्रू, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर मनमीत चौधरी, अतिरिक्त एसई ए.पी.एस. उभी, एक्सीयन गौरव लांबा, हरप्रीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।